-कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए 6 बदमाशों ने किया खुलासा

-जनलक्ष्मी फाइनेंस के हेड ऑफिस समेत तीन जगह करनी थी लूट

BAREILLY: रामपुर गार्डन स्थित जनलक्ष्मी फाइनेंस कंपनी के हेड ऑफिस में बदमाशों ने 25 लाख रुपए की डकैती की प्लानिंग कर ली थी। इसकी रेकी भी की जा चुकी थी लेकिन उससे पहले 6 बदमाश कोतवाली पुलिस और एसपी सिटी की टीम के हत्थे चढ़ गए। यही नहीं बदमाशों ने 8 नवंबर को भमौरा में जनलक्ष्मी के संग्रह अधिकारी से भी लूट की प्लानिंग कर रखी थी। बदमाशों में एक जनलक्ष्मी कंपनी का पूर्व कर्मचारी वेद प्रकाश गंगवार भी है। बदमाशों की गिरफ्तारी से लूट और चोरी की 6 वारदातों का खुलासा हुआ है। उनके पास से वारदातों में इस्तेमाल बोलेरो, दो बाइक, 45 हजार नकद व ज्वैलरी बरामद की है।

10 दिन पहले करते थे रेकी

एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गैंग ने ज्यादातर वारदातों को अक्टूबर के माह में अंजाम दिया है। लूट के अलावा गैंग टावर में लगी बैट्री चोरी करते थे और बोलेरो से तिलहर में जाकर बेच देते थे। प्रत्येक बैट्री 1 हजार रुपए का फायदा होता था। अब तिलहर में बैट्री खरीदने वाले की तलाश की जा रही है। बदमाश वारदात को अंजाम देने से 10 दिन पहले रेकी कर लेते थे।

नौकरी से निकालने के चलते शुरु की लूट

जनलक्ष्मी फाइनेंस में वेद ने बताया कि उसने कंपनी में 22 दिन काम किया था। 4 दिन अबसेंट रहने के चलते उसे निकाल दिया गया था। उसने बताया कि प्रत्येक महीने की 8 तारीख को भमौरा, 11 को बभिया और 20 को फरीदपुर से केश कलेक्ट होता था। कंपनी के सभी कर्मचारी पैसा हेड ऑफिस में जमा करते थे और यहां एक रात पैसा रहता था। इसी रात में बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लाि1नंग थी।

गिरफ्त में आए बदमाश

वेद प्रकाश गंगवार निवासी जनकपुरी प्रेमनगर-लूट, डकैती और आ‌र्म्स एक्ट के 6 मुकदमें

जोगेंद्र राठौर निवासी निगोही शाहजहांपुर- लूट के 2 मुकदमें

दिनेश गुर्जर निवासी कांधरपुर कैंट-लूट और चोरी के 5 मुकदमें

अब्दुल हसन निवासी पचधोरा भोजीपुरा- लूट और डकैती के 2 मुकदमें

राजेंद्र यादव निवासी सदर कैंट - लूट के 2 मुकदमें

मनोज पाण्डेय निवासी बीसलपुर व संजयनगर- लूट के 2 मुकदमें

इन वारदातों का हुआ खुलासा

17 अक्टूबर-बीसलपुर में लूट की वारदात

15 अक्टूबर-कोतवाली में गांधी उद्यान के सामने बाइक चोरी

11 अक्टूबर- कैंट में जनलक्ष्मी के संग्रह अधिकारी से नवी नगर में 1 लाख 24 हजार की लूट

3 अक्टूबर-कैंट के वीरांगना चौकी पर कांधरपुर के ज्वैलर से 300 ग्राम चांदी और 10 ग्राम सोना लूटा

10 जुलाई-फरीदपुर में बकैनिया डिग्री कॉलेज के सामने पैशन बाइक की लूट

सुभाषनगर, फतेहगंज पूर्वी, कांठ रोड तिलहर, शाहबाद रोड हरदोई में मोबाइल टावर से बैट्री चोरी