-गांव सैजना में अश्लील डांस की सूचना पर गई थी डायल 100 पुलिस

ग्रामीणों ने डायल 100 पुलिस को पीटकर वाहन में की थी तोड़फोड़

BAREILLY: मीरगंज थाना क्षेत्र में डायल 100 पुलिस टीम पर हमले के मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान मोहम्मद यूसुफ को पुलिस ने वेडनसडे को जेल भेज दिया। दो आरोपियों में गुलफाम व मोहम्मद हनीफ को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। जबकि अन्य आरोपी घर छोड़कर गांव से फरार हो गए हैं।

25 फरवरी को हुई थी वारदात

विगत 25 फरवरी की रात गांव सैजना निवासी इंद्राज खां के बेटे गुड्डू की वैवाहिक समारोह था। पुलिस को सूचना मिली कि वहां अश्लील डांस चल रहा है। किसी ने इसकी सूचना डायल 100 पुलिस को फोन से दे दी। सूचना पर डायल 100 की 193 पीआरवी पर एचसीपी नत्थू सिंह व सिपाही वीरेश चालक के साथ गांव के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डांस को रोका तो मामला तूल पकड़ गया। आरोप है कि इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता कर मारपीट शुरू कर दी और वाहन में आग लगाने का प्रयास किया। ड्राइवर ने पुलिसकर्मियों को गाड़ी में बैठाकर दौड़ा दी। इस दौरान ग्रामीणों ने पथराव कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में ग्राम प्रधान मोहम्मद यूसुफ समेत छह को नामजद करते हुए करीब 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसकी विवेचना करते हुए एसआई अवधेश मिश्रा ने दो दिन पहले ही सैजना गांव के दो आरोपियों में गुलफाम व मोहम्मद हनीफ को जेल भेज दिया। पुलिस ने मारपीट के मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान सैजना मोहम्मद यूसुफ को जेल भेज दिया।