- युवती करती रही छेड़छाड़ से इन्कार, बावजूद पुलिस ने की पिटाई

बरेली : पुलिस पर थर्ड डिग्री का आरोप लगा है। कुतुबखाना के पास एक युवक की स्कूटी से टक्कर हो गई। टक्कर में स्कूटी सवार युवती व बाइक सवार लड़का गिर गया। इस पर लड़की से छेड़छाड़ का हल्ला उड़ गया। मौके पर पीआरवी पहुंची, आरोप है कि पीआरवी के पुलिसकर्मियों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में स्वजन उसे जिला अस्पताल पहुंचे। उसे ऑक्सीजन पर रखा गया। चार घंटे बाद उसकी हालत में सुधार हुआ।

पीडि़त बंशू यादव सुभाषनगर के अनुपमनगर के रहने वाले हैं। बंशू के पिता अजय यादव ने बताया कि बेटा शास्त्री मार्केट में एक मेडिकल स्टोर की दुकान पर काम करता है.बुधवार रात वह दुकान से वापस घर लौट रहा था। कुतुबखाना चौकी के पास उसकी बाइक की टक्कर स्कूटी से चल रही एक युवती से हो गई। दोनों गिर गए, इससे आस-पास के लोगों का जमावड़ा लग गया। आरोप है कि लोगों ने युवती के साथ छेड़छाड़ का हल्ला उड़ा दिया जबकि युवती छेड़छाड़ से इनकार करती रही। इसी दौरान किसी ने डॉयल 112 को मामले की सूचना दे दी। आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र की पहुंची पीआरवी के सिपाहियों ने पहुंचते ही युवक की पिटाई शुरू कर दी। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। स्वजनों को जानकारी मिली तो आनन-फानन में सभी पहुंचे। युवक को ऑक्सीजन पर रखा गया, करीब चार घंटे युवक को होश आया।

युवक को मिर्गी के दौर पड़ते हैं। इसी के चलते उसकी हालत खराब हुई थी। पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने के आरोप गलत हैं।

- गीतेश कपिल, इंस्पेक्टर, कोतवाली