- बिथरी चैनपुर पुलिस ने ट्रक में भरकर रामपुर ले जा रहे पशुओं को किया बरामद

- बरामदगी के बाद तीन पशुओं की मौत, पशु तस्कर एक बार फिर भागने में सफल

<- बिथरी चैनपुर पुलिस ने ट्रक में भरकर रामपुर ले जा रहे पशुओं को किया बरामद

- बरामदगी के बाद तीन पशुओं की मौत, पशु तस्कर एक बार फिर भागने में सफल

BAREILLY: BAREILLY: पुलिस तमाम दावों के बावजूद पशु तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रही है। पुलिस प्रतिबंधित पशुओं को तो बरामद कर ले रही है, लेकिन पशु तस्कर हत्थे नहीं चढ रहे हैं। फ्राइडे सुबह बिथरी चैनपुर थाना अंतर्गत कमुआ मोड़ पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान ब्फ् प्रतिबंधित पशु बरामद किए। लेकिन पशु तस्कर भाग निकले। ट्रक में ठूंसकर ले जाए जा रहे पशुओं में से तीन पशुओं की मौत हो गई। पुलिस ने बचे हुए पशुओं को पीलीभीत की गौशाला में भेजवा दिया है।

रामपुर ले जा रहे थे

पुलिस के अनुसार फ्राइडे सुबह करीब म् बजे चेकिंग की जा रही थी तभी सूचना मिली कि एक ट्रक में प्रतिबंधित पशु भरकर ले जाए जा रहे हैं। जैसे ही ट्रक कमुआ मोड़ पर पहुंचा तो पुलिस टीम को देखकर पशु तस्कर ट्रक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें ब्फ् प्रतिबंधित पशु भरे हुए थे। तीन पशुओं की मौत हो चुकी थी। ट्रक में भरे पशु रामपुर ले जाए जा रहे थे। इसके अलावा ट्रक का नंबर भी फर्जी निकला है। पुलिस की मानें तो ज्यादातर पशुओं को रामपुर ले जाकर कटान किया जा रहा है। इससे पहले भी पकड़े गए पशु रामपुर ही ले जाए जा रहे थे।

चेकिंग के दौरान ट्रक से ब्फ् प्रतिबंधित पशु बरामद किए गए हैं। ट्रक का नंबर फर्जी है। पशुओं को पीलीभीत गौशाला भेज दिया गया है।

राजवीर सिंह, एसओ बिथरी चैनपुर