-होम मिनिस्ट्री के निर्देश पर सभी जिलों को दिए गए आदेश

-मॉडिफिकेशन के तहत कई प्वाइंट पर तैयार की जाएगी रिपोर्ट

BAREILLY: बेहतर पुलिसिंग के लिए थानों का मॉडिफिकेशन किया जाएगा। यूपी पुलिस की ओर से सभी जिलों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। होम मिनिस्ट्री के निर्देश पर एनसीआरबी के डायरेक्टर ने सभी राज्यों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत कई प्वाइंट पर रिपोर्ट तैयार करनी है। इन प्वाइंट पर ही थानों में वर्क होगा। रिपोर्ट सीओ को थानों का निरीक्षण कर बनानी होगी। सीनियर ऑफिसर्स के ऑफिसेस की भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।

जनरल इंफॉर्मेशन करनी हाेगी कलेक्ट

-टाइप ऑफ पुलिस स्टेशन के तहत थाना रुरल में या फिर अर्बन या सेमी अरबन में है

-थाना में प्रति वर्ष कितनी एफआईआर दर्ज की जाती हैं

-थाना में लाइट 8 घंटे, 16 घंटे या फिर उससे अधिक रहती है

-पुलिस स्टेशन और सीसीटीएनएस रूम की क्वालिटी वेरी गुड, गुड या फिर पूअर है

इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस

इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत थाने में कम्प्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट कनेक्शन, इनवर्टर, वायरलेस सेट, कैमरा, डिजिटल पेन, हेल्प डेस्क रजिस्टर, एफआईआर रजिस्टर व अन्य इक्विपमेंट हैं या नहीं, इस पर फोकस कर रिपोर्ट तैयार करनी है।

सीसीटीएनएस के तहत कौन से फार्म भरे जा रहे हैं

एफआईआर, क्राइम डिटेल फॉर्म, अरेस्ट या कोर्ट सरेंडर फॉर्म, प्रॉपर्टी सर्च या सीजर फॉर्म, कोर्ट डिस्पोजल फॉर्म, अपील फॉर्म, मिसिंग पर्सन रजिस्ट्रेशन, अनआईडेंटीफाइड पर्सन रजिस्ट्रेशन, अनएडेंटीफाइड डेड बॉडी रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन ऑफ अननेचुरल डेथ, गैंग प्रोफाइल फॉर्म, गैंग एक्टिविटी फॉर्म, जनरल डायरी, चार्जशीट, फाइनल रिपोर्ट, केस प्रॉपर्टी, मेडिको लीगल रिपोर्ट, फॉर्नर रजिस्ट्रेशन फॉर्म, मिसिंग कैटल रजिस्ट्रेशन व अन्य की डिटेल भरी जा रही है या नहीं

इन पर भी तैयार होगी रिपोर्ट

-सीसीटीएनएस के तहत थाने में साइट डेवलप है कि नहीं

-कम्प्यूटर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर पर वर्क हो रहा है कि नहीं

-ऑफलाइन रिकार्ड भी तैयार किया जा रहा है या नहीं

-पिछले मंथ कितनी एफआईआर रजिस्टर की गई

-एक एफआईआर दर्ज करने में कितना वक्त लगा

-क्राइम एंड क्रिमिनल सर्च फीचर का इस्तेमाल हो रहा है या नहीं

-कितने पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है

-कितने अधिकारी ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके हैं

-ट्रेनिंग के लिए क्या इंतजाम हैं

-इंटर कनेक्टिविटी की क्या व्यवस्था है

-सीसीटीएनएस की ओर से कोर्ट में कितनी रिपोर्ट सौंपी गई