-सिरौली थाना की बड़ा गांव चौकी में चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मी छलका रहे जाम

-किसी शख्स ने वीडियो बनाकर भेजा एसएसपी को, जांच के बाद होगी कार्रवाई

BAREILLY: दिवाली से ठीक एक दिन पहले सिरौली थाना की बड़ा गांव चौकी में दारू पार्टी का वीडियो बम फूट गया। वीडियो में सिरौली चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मी वर्दी में बैठकर जाम पे जाम छलकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि दारू पार्टी में एक पशु तस्कर भी है। किसी शख्स ने वीडियो बनाकर एसएसपी को भेज दिया। वीडियो वायरल होने के चलते पुलिसकर्मियों पर जांच के बाद एक्शन होगा। इससे पहले फरवरी में शाही थाना की दुनका चौकी में पशु तस्करों की मदद को लेकर चौकी इंचार्ज और सिपाही के बीच गाली-गलौच का आडियो बम फूटा था, जिसमें दोनों को सस्पेंड कर दिया गया था।

पशु तस्कर करता का था इंतजाम

वीडियो भेजने वाले के मुताबिक चौकी इंचार्ज एक दिन नहीं बल्कि रोजाना चौकी में बैठकर जाम छलकाते हैं। जाम छलकाने में उनके साथ चौकी पर तैनात सिपाही जाम टकराते हैं। यही नहीं दारू पार्टी का इंतजाम एक पशु तस्कर करता है। वह पशु तस्कर भी साथ में जाम छलकाता है। वीडियो में भी चौकी इंचार्ज और सिपाही पैग बनाते और शराब पीते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सफेद कपड़ों में बैठा व्यक्ति पशु तस्कर है। हैरत की बात है कि एक और जहां शासन पशु तस्करों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हुए है, तो वहीं चौकी इंचार्ज चौकी में ही पशु तस्कर से मिलकर दारू पार्टी कर रहेते हैं। ऐसे में किस तरह से पशु तस्करी पर लगाम लगेगी, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

चौकी के अंदर चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मियों के शराब पीने का वीडियो आया है। मामले की जांच कर एक्शन लिया जाएगा।

यमुना प्रसाद, एसपी आरए