- डीएम, एसएसपी, मेयर ने शहर की बाजारों के सौंदर्यकरण की बनाई रूपरेखा

BAREILLY:

जल्द ही शहर की बाजारों की सूरत कुछ बदली नजर आएगी। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के सामने पंजाबी और इंद्रा मार्केट में पोर्टेबल मॉडल शॉप में आपको शॉपिंग का मौका मिलेगा। अतिक्रमण का दंश झेल रहे इस इलाके का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। साथ ही यह रोड मॉडल शॉपिंग रोड की तर्ज पर डेवलप की जाएगी। यह जानकारी वेडनसडे को मेयर डॉ। उमेश गौतम ने डीएम आर विक्रम सिंह को अतिक्रमण हटाओ अभियान के ग्राउंड इंस्पेक्शन के दौरान दी। डीएम ने लोगों से नगर निगम की भूमि से खुद ही अतिक्रमण हटाने और नहीं हटाने पर अतिक्रमण ध्वस्त किए जाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पोर्टेबल मॉडल शॉप लगने के बाद सड़कों पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी और अतिक्रमण भी नहीं होगा। उन्होंने दुकानदारों से शहर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने में सहयोग की अपील की। पोर्टेबल मॉडल शॉप उन दुकानदारों को दी जाएंगी जो अपनी अस्थाई दुकानों को हटाकर ये शॉप लेना चाहेंगे। ये शॉप ऐसे ही हटाई जा सकती हैं। उन्होंने दुकानदारों से मॉडल शॉप के लिए आवेदन करने की सलाह दी।

ताकि स्वच्छ व सुंदर बने शहर

डीएम का काफिला हॉस्पिटल मार्केट के बाद श्यामतगंज होते हुए सैलानी पहुंचा.यहां भी डीएम ने लोगों से शहर को सुंदर बनाने के लिए बाजारों में अतिक्रमण न करने की अपील की। उन्होंने सार्वजनिक भूमि व सम्पत्ति पर कभी अवैध कब्जा व अतिक्रमण न करने के लिए लोगों को हिदायत दी। कहा कि सड़कों और गलियों को खुला रखना स्थानीय लोगों की जिम्मेदारी है। तभी शहर सुन्दर, स्वच्छ और स्मार्ट दिखेगा। हर व्यक्ति को इससे सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

-----------------