- राज्य कर्मचारियों की देशव्यापी धरना प्रदर्शन में सरकार पर साधा गया निशाना

- दूर दराज के ग्रामीण इलाकों से पहुंचे फरियादियों की नहीं हुई कोई सुनवाई

BAREILLY: ज्वाइंट डायरेक्टर ऑफिस में वेडसनडे को विकास भवन कर्मचारी कल्याण परिषद, उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य कर्मचारी एसोसिएशन, यूपी एजूकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन बेरली का संयुक्त तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। धरने पर गए कर्मचारियों से विकास भवन समेत अन्य कार्यालयों में सारा काम-काज ठप हो गया। ऐसे में दूर-दराज के इलाकों से पहुंचने वाले फरियादियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।

विकास भवन से लौटे फरियादी

फरियादी वेडनसडे को फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। अधिकारी और कर्मचारी के न होने से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। समाज कल्याण विभाग पहुंचे भोजीपुरा के मझौआ निवासी नत्था ने बताया कि वह दोपहर 12 बजे बीएसए ऑफिस में काउंटर सिग्नेचर कराने पहुंचे थे। करीब 120 रुपए खर्च हुए लेकिन कर्मचारी और अधिकारी न होने से काम नहीं हुआ। यही हाल डीआरडीए में इंदिरा आवास की शिकायत करने पहुंचे रामनगर निवासी हजारीलाल का रहा।

सरकार पर बिफरे कर्मचारी

रैली एवं धरना प्रदर्शन में सरकार पर कर्मचारियों ने जमकर निशाना साधा। विकास भवन कर्मचारी संघ के मेंबर सलमान जमीर ने कहा कि राज्य कर्मचारी केंद्रीय कर्मचारियों की तर्ज पर ही काम निपटा रहे हैं। फिर भी उन्हें केंद्रीय कर्मचारियों की तरह वेतनमान और अन्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। जिसके चलते दिल्ली के जंतर मंतर और लखनऊ विधानसभा पहुंचकर मांग की गई, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX

3 घंटे इलाज को तरसे मरीज

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में नर्सिग स्टाफ और फार्मासिस्ट का कार्य बहिष्कार

BAREILLY:

राज्य कर्मचारियों की हड़ताल में साथ देते हुए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भी वेडनसडे को कार्य बहिष्कार किया गया। नर्सिंग स्टाफ व फार्मासिस्ट ने सुबह 8 से 11 बजे तक ओपीडी के बाहर विरोध प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया। इससे बच्चा वार्ड, पेईग वार्ड और सर्जिकल वार्ड में मरीजों को दिक्क्त उठानी पड़ी। वहीं फार्मासिस्ट न होने से दवा काउंटर पर भी मरीजों को दवा न मिलने से बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि नर्सेज ने कार्य बहिष्कार में इमरजेंसी वार्ड को शामिल न किया। इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का इलाज चलता रहा। लेकिन पैथोलोजी में भी आउटडोर जांचों के लिए तीन घंटे तक मरीज परेशान रहे। कार्य बहिष्कार में एलटी और कर्मचारी नेता कमलेश त्रिपाठी व उनके साथी शामिल न हुए और संविदा कर्मियों के साथ सैंपल लेना जारी रखा। इतने में फीमेल हॉस्पिटल पैथोलोजी में तैनात एलटीराम पटेल ने संविदा कर्मी आलोक को सैंपल लेने पर पीट दिया। आरोप है कि एलटी ने पैथोलोजी के अंदर तमाम सैंपल फेंक दिए।

-----------------------------------

बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ: यूपी विद्युत मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर वेडनसडे को धरना प्रदर्शन किया। सर्किट हाउस स्थित चीफ इंजीनियर के कार्यालय पर बिजली कर्मचारी इकट्ठा होकर अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई। वेडनसडे को संघ के पदाधिकारियों का प्रदर्शन अपनी दस मांगों को लेकर रहा। इनमें विभाग को ठेकेदारों से मुक्त करने, संविदा कर्मियों के ईपीएफ नियमित रुप से जमा किए जाने, संविदा कर्मियों का दुर्घटना होने पर 10 और मृत्यु की दशा में 15 लाख का बीमा, सातवें वेतन आयोग के तहत सम्मानजनक वेतन और रीडिंग व बिलिंग कर रही प्राइवेट कंपनियों पर नियंत्रण किया जाना प्रमुख रहा। 10 व 11 सितम्बर को ओवरा में होने वाले अधिवेशन में भी बरेली से करीब 150 बिजली कर्मचारी भाग लेंगे। इस मौके पर संघ के क्षेत्रीय सचिव रविंद्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद , जगदीश शर्मा, आकांक्षा सक्सेना, दीवान सिंह और मनोज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।