- दिल्ली पुलिस का जवान बताया जा रहा आरोपी, कोच में खुलेआम पी शराब

- टीटीई से की बदतमीजी, कंप्लेन पर आरपीएफ ने जंक्शन पर उतार कराया मेडिकल

BAREILLY: रेलवे पर भरोसा कर सफर करने वाली महिला मुसाफिर राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी सेफ नहीं रह गई हैं। थर्सडे को नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में एक मुसाफिर ने शराब के नशे में धुत होकर एसी कोच में काफी हंगामा किया। शराबी ने कोच में ही बैठी एक महिला मुसाफिर से भी छेड़खानी कर बदतमीजी की। टीटीई ने जब शराबी का विरोध किया तो वह भड़क गया। शराबी ने टीटीई से भी बदतमीजी की और गाली गलौज कर धमकी दी। परेशान महिला ने शराब की बोतल संग हंगामा कर रहे आरोपी की वीडियो रिकॉडिंग बनाकर मुरादाबाद डिविजन को भेज दी। इससे डिविजन में हड़कंप मच गया। आरपीएफ ने जंक्शन पर ट्रेन को रोककर आरोपी को पकड़कर हिरासत में ले लिया।

दिल्ली पुलिस का जवान आरोपी

पकड़े गए शराबी की पहचान दिल्ली में द्वारिका के सेक्टर 7 निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है। ट्रेन के कोच ए-3 में सफर कर रही महिला श्वेता पाठक ने अपनी लिखित कंप्लेन में बताया कि आरोपी मुसाफिर दिल्ली पुलिस की टी-शर्ट पहना हुआ था। सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल में शराब भरकर मुसाफिर कोच में खुले आम ड्रिंक कर रहा था। शराब पीने का विरोध करने पर शराबी ने महिला संग ही मिसबिहेव शुरू कर दिया। दोपहर पौने दो बजे ट्रेन के जंक्शन पर रुकते ही आरपीएफ स्टाफ ने शराबी को पकड़कर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में उसका मेडिकल कराया। जिसके बाद शराबी को रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।