- बसों की जानकारी देने के साथ ही जान-माल की सुरक्षा के प्रति अलर्ट कर रहा परिवहन निगम

- इंक्वॉयरी काउंटर्स से पैसेंजर्स को अवेयर करने के लिए किया जा रहा है अनाउंसमेंट

>BAREILLY: बस में सफर करते वक्त किसी अंजान से दोस्ती आपको महंगी पड़ सकती है। यह भी संभव है कि अंजान शख्स नशीला पदार्थ खिलाकर आपका सारा सामान लूट ले। पैसेंजर्स को अवेयर करने के लिए कुछ इसी तरह बस स्टेशन के इंक्वॉयरी काउंटर से इन दिनों अनाउंसमेंट किया जा रहा है। बसों व बस स्टेशन परिसर में बढ़ती जहरखुरानी को रोकने के लिए परिवहन निगम ने इस नई व्यवस्था की शुरुआत की है। बसों की जानकारी देने के साथ-साथ जहरखुरानी को लेकर भी पैसेंजर्स को अवेयर किया जा रहा है।

सावधान रहें, सुरक्षित रहें

मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद बस स्टेशन के इंक्वॉयरी काउंटर से अनाउंसमेंट के जरिए पैसेंजर्स को अवेयर किया जा रहा है। ताकि, वह बस की स्थिति के साथ-साथ जुहरखुरानी, जेब कतरों, चोर, भीख मांगने वालों की शक्ल में बहरूपियों से सावधान रहें। जिसे पैसेंजर्स की जान-माल की सुरक्षा हो सके।

होली में बढ़ जाती है वारदात

होली के दिनों में जहरखुरानी की घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं। क्योंकि, किसी भी फेस्टिवल में लोग अपने घरों के लिए कीमती और जरूरी सामान लाते ही हैं। चूंकि फेस्टिवल है तो उनके पास कैश भी बाकी दिनों की अपेक्षा ज्यादा होता है। ऐसे में फेस्टिवल के दौरान जहरखुरानी करने वाले काफी सक्रिय हो जाते हैं। ज्यादातर वह रात के समय पैसेंजर्स को अपना शिकार बनाते हैं। पिछले दिनों पुलिस ने बसों में जहरखुरानी करने वाले एक गिरोह का भी खुलासा किया था।

इन बातों का ध्यान दें

- बस या स्टेशन परिसर में किसी से दोस्ती न करें।

- अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की चीजें न लें।

- बस में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो इसकी जानकारी स्टाफ को दें।

- कंडक्टर व ड्राइवर आपकी बातों को इग्नोर करते हैं, तो इस बात की जानकारी बस के अंदर लिखे हेल्प लाइन नंबर के जरिए दें।

- कोई अप्रिय घटना होने पर इसकी सूचना तत्काल 100 नंबर पर दें।

बसों के साथ जहरखुरानों से अलर्ट रहने के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा हैं। ताकि, पैसेंजर्स अपनी सेफ्टी के प्रति अवेयर रहे।

मोहन मुरारी लाल, इंचार्ज, इंक्वॉयरी काउंटर, नॉवेल्टी बस स्टेशन