- प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाते खुलवाने के लिए मांगे थे रुपए

- कथित बैंक कर्मी ने पहले ही बाउचर पर महिलाओं से लगवा लिया था अंगूठा

BAREILLY:

समाजवादी पेंशन योजना के तहत लोगों को पेंशन दिलाने के नाम पर एक कथित बैंककर्मी ने एक दर्जन से अधिक महिलाओं से वसूली की है। आरोप है कि एसबीआई के एक कर्मचारी ने महिलाओं से जनधन योजना के तहत खाते खोलने के लिए 500 रुपये वसूले। इसके अलावा समाजवादी पेंशन भी आई तो हर माह कर्मचारी ने महिलाओं से 100 रुपये भी वसूले। कथित बैंककर्मी ने खाता खुलवाने के बाद बाउचर पर महिलाओं से अंगूठा निशानी लगवा ली थी। उसके बाद सांठगांठ कर रकम निकाल ली। मामले की डीएम से शिकायत के बाद उन्होंने जांच के आदेश दे ि1दए हैं।

लोग जो ठगी के हुए शिकार

गांव कलारी की राजबानो, नजमा, हसीना, बानो, शरीफन, छोटा, परवीन, फरजाना, जीनत, हुस्न आरा ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत एसबीआई में एक कथित बैंक कर्मी के जरिए खाता खुलवाया। आरोप है कि उसने 500 रुपये प्रति खाता खुलवाने के लिए। उसके बाद खाते में किसी की समाजवादी पेंशन तो किसी वृद्धावस्था पेंशन आने लगी। आरोप है कि साल में दो हजार रुपये से अधिक पेंशन खातों में आती थी। हर माह कथित बैंक कर्मी ने 100 रुपये निकालते रहे। इसके अलावा कई अन्य बैंक कर्मियों को भी महिलाओं ने कठघरे में खड़ा किया है। वह पहले कोतवाली पहुंची और उसके बाद विकास भवन व डीएम के पास पहुंची। डीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।