- किला निवासी लड़की की तय थी शादी, 15 जुलाई को दूसरी लड़की से कर रहा है युवक शादी

-लड़की के पिता ने एसएसपी से शादी रुकवाने और कार्रवाई की लगाई गुहार

BAREILLY:

सऊदी अरब से लौटने के बाद एक युवक ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया और दूसरी शादी रचाने की तैयारी में है। वहीं इससे खफा युवती के पिता ने मंडे को एसएसपी से शिकायत कर उसकी दूसरी लड़की से रोकने की गुहार लगाई है। वहीं एसएसपी ने इस मामले में एसएचओ किला को जांच कर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।

वर्ष 2012 में तय की थी शादी

किला निवासी एक व्यक्ति ने वर्ष 2012 में बेटी की शादी चंदौसी निवासी युवक से तय की थी। इस दौरान उसकी उनकी बेटी की सगाई की रस्म भी हुई थी। सगाई के बाद युवती युवक के परिजनों ने बताया कि लड़का सऊदी अरब जा रहा है। जब वह वापस आएगा तो दोनों की शादी कर दी जाएगी। कुछ दिनों पहले लड़का सऊदी से वापस आ गया तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया और उसने आगामी 15 जुलाई को दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी कर ली है। जब इसकी जानकारी युवती के घर वालों को हुई तो उसके पिता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर युवक पर कार्रवाई करने और शादी रोकने की गुहार लगाई है। युवती के पिता ने सगाई के फोटोग्राफ भी दिए हैं।