-प्रत्येक सोमवार के पहले शुक्रवार रात से ही लागू हो जाएगा रूट डायवर्जन

-आईजी, डीआईजी, एसएसपी ने कावड़ रूट को लेकर की मीटिंग

BAREILLY: सावन में कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक सोमवार को रूट डायवर्जन किया जाएगा। यह रूट डायवर्जन शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार रात 9 बजे तक लागू रहेगा। हैवी व्हीकल के साथ रोडवेज बसों का भी डायवर्जन किया गया है। संडे को आईजी, डीआईजी, एसएसपी ने जोन के कांवड़ नोडल अधिकारियों और ट्रैफिक पुलिस के साथ मीटिंग की। पुलिस ने पब्लिक को जरुरत पर ही इन दिनों में निकलने की अपील की है।

हैवी व्हीकल का डायवर्जन

- लखनऊ और बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले हेवी व्हीकल, शाहजहांपुर से कांठ, जलालाबाद, कोलाघाट, मिर्जापुर, कलान, उसावां, म्याऊं, दातागंज, बल्लिया, देवचरा, आंवला, बिसौली, सहसवान, गुन्नौर, नरौरा, बुलंदशहर, होकर जाएंगे और वापस भी इसी रूट से आएंगे।

-रामपुर से मुरादाबाद की ओर जाने वाले हेवी व्हीकल बड़ा बाइपास होते हुये जा सकेंगे।

-नैनीताल और पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले हेवी व्हीकल बड़ा बाइपास, बीसलपुर, भुता, फरीदपुर होते हुए जा सकेंगे

-बरेली से आगरा की ओर जाने वाले हेवी व्हीकल वैन रहेंगे।

-किला और लीची बाग के हेवी व्हीकल मिनी बाइपास से और श्यामगंज के हेवी व्हीकल सैटेलाइट से बड़ा बाइपास होकर जा सकेंगे।

रोडवेज बसों एवं छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन।

-सिटी में कोई भी रोडवेज बस संडे रात 10 बजे से मंडे शाम 4 बजे तक एंट्री नहीं कर सकेगी।

-रोडवेज पुराना बस अड्डा से सभी रोडवेज बसें अय्यूबखां चैराहा पटेल चौकी, चौकी चौराहा, बियावान कोठी, मालियों की पुलिया, सैटेलाइट होकर जा सकेंगी।

-दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सैटेलाइट से पीलीभीत बाइपास, बड़ा बाइपास होकर जा सकेंगी।

-लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सैटेलाइट, टीपी नगर, फरीदपुर होते हुए जाएंगी।

-आगरा की ओर जाने वाली रोडवेज बसें, लाल फाटक, रामगंगा, अखा, गैनी, अलीगंज, आंवला, वजीरगंज, बदायूं होते हुए जा सकेंगी।

-यहां लगेगी पिकेट

-चैपुला ओवरब्रिज

-मिनीवाइपास तिराहा

-इज्जतनगर स्टेशन तिराहा

-डेलापीर तिराहा

-बीसलपुर चौराहा

- सेटेलाइट चौराहा

-चौकी चौराहा

- बुखारा मोड़ तिराहा

-रामगंगा तिराहा

-अखा मोड़ तिराहा

-देवचरा तिराहा

-भमोरा तिराहा