बरेली (ब्यूरो)। कलेक्ट्रेट स्थित एसबीआई की मेन ब्रांच में थर्सडे को आग लग गई। आग लगने से बैंक में धुंआ भर गया, जिससे बैंक कर्मचारियों के साथ ही यहां मौजूद कस्टमर्स में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया। गनीमत रही आग को समय रहते बुझा लिया गया, नहीं तो बड़ी घटना भी हो सकती थी। प्राथमिक तौर पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया गया। बैंक से मिली जानकारी के अनुसार आग से बैंक के सर्वर और दूसरे सिस्टम को नुकसान नहीं हुआ है। बैंक में धुंआ भरने से चार घंटे तक कामकाज जरूर बाधित रहा।

लंच समय में लगी आग
बैंक की मुख्य शाखा में दोपहर करीब दो बजे आग लगने की घटना घटी। इस वक्त यहां लंच टाइम चल रहा था। अधिकांश कर्मचारी अपना काम छोडक़र या तो लंच कर रहे थे, यहां रिलैक्स मोड में थे। इसके चलते ही यहां कस्टमर्स की संख्या भी अन्य समय की अपेक्षा बहुत कम थी। यही वजह रही कि जब फस्र्ट फ्लोर में आग लगने से ग्राउंड फ्लोर में भी धुंआ भरा तो ज्यादा अफरातफरी नहीं मची। इससे बैंक कर्मचारी भी राहत महसूस कर रहे थे।

खुद जूझे कर्मचारी
बैंक के प्रथम तल पर लोन सेक्शन में आग खिडक़ी के ऊपर लगे एयर कंडीशन से शुरू हुई। आंशका जताई गई कि यहां पर शॉर्ट सर्किट से आग सुलगी। कुछ देर में ही आग की लपटें तेज हो गई तो कुछ कर्मचारी बैंक में मौजूद फायर एक्सटेंग्यूशर से आग बुझाने में जुट गए। इससे आग की लपटें थोड़ी हल्की हो गई। इसके बाद भी आग धधकती रही। आग बुझाने के प्रयास में ही बैंक के अस्थाई कर्मचारी अरुण के हाथ भी झुलस गए।

तोड़े खिड़कियों के सीसे
आग लगने से बैंक के भीतर धुंआ भर गया। धुंए से कर्मचारियों और दूसरे लोगों को घुटन होने लगी। इससे बचने के लिए कर्मचारियों ने आनन-फानन में खिड़कियों के सीसे तोड़ डाले। इस बीच बैंक के भीतर मौजूद लाग भी बाहर निकल गए। खिड़कियां खुलने के बाद भी बहुत देर तक भीतर हल्का धुंआ भरा रहा और कर्मचारी तक भीतर जाने से कतराते रहे।

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
बैंक में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ा मौके पर पहुंच गई। तुरंत ही फायर फाइटर्स ने ने फस्र्ट फ्लोर तक पाइप बिछाया और पानी की बोछार कर आग बुझाई। इसके बाद फायर टीम ने नुकसान का आंकलन किया। जांच में दो एसी, पंखे औरी फॉल सीलिंग जल पाई गई। बैंक में आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं होने की बात बताई गई।

वर्जन
एयर कंडीशनर में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
- संजीव कुमार, अग्निशमन अधिकारी

शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। बैंक का सर्वर और कंप्यूटर सिस्टम सेफ है। सभी दस्तावेज भी सुरक्षित हैं।
- जग नारायण मिश्र, बैंक मैनेजर