- योजनाओं के संचालन में लापरवाही बरतने पर सभी बीडीओ को आखिरी नोटिस

- इससे पहले डिजिटल डायरी न सब्मिट करने पर रोका जा चुका है एक माह का वेतन

<- योजनाओं के संचालन में लापरवाही बरतने पर सभी बीडीओ को आखिरी नोटिस

- इससे पहले डिजिटल डायरी न सब्मिट करने पर रोका जा चुका है एक माह का वेतन

BAREILLY:

BAREILLY:

योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले सभी बीडीओ को सीडीओ ने आखिरी नोटिस थमाया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अचार संहिता पूरा होने से पहले तक बीडीओ तमाम योजनाओं के कम से कम ब्0 परसेंट कार्य को कर लें। वरना उन पर कार्रवाई होगी। बताते चलें कि पिछले दिनों डिजिटल डायरी न सब्मिट करने पर सीडीओ शिव सहाय अवस्थी ने सभी बीडीओ का एक महीने का वेतन रोक ि1दया था।

ब्0 परसेंट कार्य करना होगा पूरा

जारी पत्र में सीडीओ ने स्वयं सहायता समूह, मनरेगा कार्य, इंदिरा आवास योजना, लोहिया आवास योजना, राष्ट्रीय निशुल्क बोरिंग योजना, साक्षरता अभियान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समेत विधायक निधियों के लक्ष्य पूर्ति न करने की जांच में पुष्टि हुई है। बीडीओ को वर्ष ख्0क्भ्-क्म् में प्राप्त लक्ष्य का करीब ब्0 परसेंट कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन छह माह गुजरने के बाद भी केवल क्भ् परसेंट तक ही लक्ष्य पूरा हो सका। कई योजनाएं तो ऐसी भी हैं कि जहां कोई वर्क किया ही नहीं गया है।

योजनाओं के संचालन में लापरवाही बरतने पर सभी बीडीओ को फाइनल नोटिस जारी की गई है। सुधार दिखाई देने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शिव सहाय अवस्थी, सीडीओ