-जुलाई से हर स्कूल में कराई जाएगी स्काउट गाइड ट्रेनिंग

BAREILLY: इस साल गर्मी की छुट्टियों के बाद जब बच्चे स्कूल आएंगे तो उन्हें स्काउट-गाइड के गुर सीखने का मिलेंगे। खास बात ये है कि पूरे साल में सिर्फ एक कैंप आयोजन तक सिमट गया स्काउट-गाइड अब हर स्कूल तक पहुंचगा। विभाग ने इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली है।

स्काउट गाइड, आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग

जुलाई में स्कूल खुलने के साथ ही ये ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। ट्रेनिंग में छात्रों को स्काउट-गाइड के जरिए अनुशासन और देश प्रेम सिखाया जाएगा, साथ ही आपदा प्रंबंधन के तरीकों से भी छात्रों को अवगत कराये जाने की योजना है। इसकी जिम्मेदारी बीएसए ने जिला गाइड कैप्टन कंचन कनौजिया को सौंपी है।

बजट के अभाव में सिमटा स्काउट गाइड

सर्वशिक्षा अभियान लागू होने के बाद प्राइमरी छात्रों से किसी भी मद में शुल्क लिया जाना बंद हो गया। इसके बाद स्कूलों में स्काउट गाइड ट्रेनिंग धीरे-धीरे बंद होती चली गई। क्योंकि इसकी ड्रेस और ट्रेनिंग खर्च के लिए स्कूलों से रुपया बंद हो गया, और विभाग ने कोई एक्स्ट्रा खर्च नहीं दिया। इस कारण विभाग द्वारा साल में एक वार सिर्फ एक कैंप का आयोजन किया जाने लगा। लेकिन इस साल शासन ने इसके लिए अलग से खर्च भेजा है।