-एक बार फिर से श्यामगंज से शहदाना तक ऑटो व ई-रिक्शा की दिन में नो एंट्री

-बारादरी थाना में एसपी ट्रैफिक ने व्यापारियों के साथ की मीटिंग, जल्द बनेगी कमेटी, अन्य फैसले भी लिए गए

<-एक बार फिर से श्यामगंज से शहदाना तक ऑटो व ई-रिक्शा की दिन में नो एंट्री

-बारादरी थाना में एसपी ट्रैफिक ने व्यापारियों के साथ की मीटिंग, जल्द बनेगी कमेटी, अन्य फैसले भी लिए गए

BAREILLY:

BAREILLY:

लंबे अरसे से चली आ रही श्यामगंज से शहदाना तक जाम की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए बारादरी और एसपी ट्रैफिक ने कदम उठाया है। संडे को बारादरी थाना में एसपी ट्रैफिक ने सीओ थर्ड की मौजूदगी में स्थानीय व्यापारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में तय हुआ कि इस रोड पर सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक ऑटो व ई-रिक्शा की एंट्री बैन होगी। व्यापारियों की जल्द एक कमेटी बनेगी जो कई सारे डिसीजन को एक्जिक्यूट करेगी। अब देखना होगा कि जाम की प्रॉब्लम दूर होगी। क्योंकि पहले भी कई बार व्यापारियों के साथ मीटिंग हो चुकी है। मीटिंग में एसएचओ बारादरी, प्रभारी टीआई व व्यापारी मौजूद रहे।

ये है प्राब्लम

-श्यामगंज चौक व शहदाना चौक पर लगता है जाम।

-शहदाना में थर्सडे को मजार के पास जाम लगता है।

-श्यामगंज से शहदाना के बीच में कई जगह जाम लगता है।

-इस एरिया के आसपास की गलियों में भी ऑटो वाले निकलकर जाम लगाते हैं।

-दिन भर सामान लेकर ठेला निकलने से जाम।

-दुकान के बाहर सामान व वाहन खड़ा करने से जाम।

निकाल िलया समाधान

-सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक ऑटो व ई-रिक्शा की नो एंट्री।

-दुकानदार सामान को दुकान के अंदर रखेंगे।

-दुकानदार अपने वाहन दुकान के सामने न खड़ा कर पार्किंग में खड़ा करेंगे।

-ओवरटेकिंग रोकने के लिए रोड के बीच में ब् फिट ऊंचाई के पाइप पड़ेंगे।

-माल लोडिंग के ठेलों का टाइम फिक्स होगा।

-दुकानदारों की कमेटी सारे डिसीजन लेगी।