बरेली (ब्यूरो)। शेरगढ़ में स्ट्रीट डॉग्स ने छह साल के मासूम को नोचकर मार डाला। यह घटना 14 नवम्बर की है। वह मां को तलाशते हुए घर से 400 मीटर निकल गया था। रास्ते में स्ट्रीट डॉग्स के झुंड ने उस पर हमला कर दिया और उसका मांस तक नोचकर खा गए और बाद में उसकी मौत हो गई। जिले में इस तरह की यह कोई इकलौती घटना नहीं है। इससे पहले भी स्ट्रीट डॉग्स की दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं और इनमें कई बच्चों को अपनी जान गवानी पड़ी है। स्ट्रीट डॉग्स के हमले की सबसे अधिक घटनाएं सिटी के साथ तहसील एरियाज की हैं। खूंखार हो रहे यह स्ट्रीट डॉग्स बच्चों के लिए काल बने हुए हैं, पर जिम्मेदार इस तरह की घटनाओं पर कोई खास गौर नहीं करते हैं। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन इस तरह की घटनाओं को सिर्फ देखता है, पर इस समस्या के निस्तार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाता है।

14 नवंबर 2023: मासूम को कुत्तों ने नोचा, मौत
शेरगढ़ के ही रहने वाले छेदालाल किसान हैं। उनके घर से महज 400 मीटर की दूरी पर ही जंगल और खेत हैं। 14 नवम्बर को उनका बेटा दक्ष खेलते हुए खेतों की ओर चला गया। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच जंगल की ओर से आने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि दक्ष लहूलुहान हालत में अस्पताल के पास पड़ा हुआ है। मौके पर स्वजन पहुंचे तो देखा कि दक्ष के शरीर पर कई जख्म थे। उसकी गर्दन, हाथ, पैर, मुंह, पेट का मांस कुत्तों ने नोच लिया था। उसके सभी कपड़े भी बुरी तरह से फटे थे। परिजन दक्ष को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, पर डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

25 जून 2023:: शिक्षक और दो बच्चों को नोचा
शहर के सीबीगंज और रामपुर गार्डन में 25 जून 2023 को स्ट्रीट डॉग ने दो जगह हमला कर एक महिला और एक युवक को नोच लिया। रामपुर गार्डन निवासी शिक्षक महिमा जायसवाल बेटे अलख के साथ सिविल लाइंस जा रही थीं। इसी दौरान रास्ते में कुत्तों के झुंड ने दौडक़र महिमा के पैर को नोच लिया। स्थानीय लोगों ने कुत्तों के झुंड को किसी तरह भगाया। इसके बाद बेटे अलख ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 25 जून को ही सीबीगंज के गौंटिया में आम के बाग में खेल रहे दस वर्षीय आरिश और उसके 11 वर्षीय फुफेरे भाई हुसैद पर कुत्तों ने हमला कर दिया। उसके साथ अन्य बच्चे भी खेल रहे थे, जो कुत्तों के हमले के दौरान पेड़ पर चढ़ गए, पर आरिश को कुत्तों ने नोंचना शुरू कर दिया। गनीमत रही मौके पर चीख पुकार सुनकर परिजन पहुंचे और घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया।

1 मार्च 2023
बच्ची को खींच ले गए कुत्ते, मौत
सीबीगंज के गांव बंडिया में 1 मार्च 2023 को अवधेश गंगवार की दो साल की बच्ची परी शाम को घर के बाहर खेल रही थी। अचानक उस पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुछ ही देर में कुत्तों ने उसे नोच-नोचकर बुरी तरह घायल कर दिया और खींचते हुए घर से दूर ले गए। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग उसे बचाने दौड़े। किसी तरह कुत्तों को भगाया लेकिन बच्ची गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। परिवार के लोग बच्ची को अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इससे पहले भी कुत्तों ने गांव में एक बच्चे को नोचकर बुरी तरह घायल कर दिया था।

3 मई 2023: खेलते समय किया हमला
सीबीगंज के खना गौंटिया निवासी 12 वर्षीय अयान दोस्तों के साथ खेल रहा था। तभी अचानक कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। वह दौड़ा लेकिन गिर गया। इतने में ही कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह अयान को बचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले ही तीन पहले एक बच्ची को भी कुत्तों ने नोंचकर मार डाला था। इसके बाद भी कोई जिम्मेदार ध्यान नहीं देते हैं, और बच्चों की जान पर स्ट्रीट डॉग भारी पड़ रहे हैं।

अवैध बूचडख़ानों ने बनाया कुत्तों को हिंसक
बंडिया में लोगों का कहना है कि अब भी कई जगह चोरी-छिपे पशु काटे जाते हैं। इनके अवशेष खुले में फेंक दिए जाते हैं, जिन्हें खाकर कुत्ते हिंसक होते जा रहे हैं। जब उन्हें मांस नहीं मिलता तो वह बच्चों पर हमला कर देते हैं। इनके शिकार तमाम लोग जिला अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने पहुंचते हैं। सीबीगंज के गांव बंडिया में इससे पहले भी कुत्ते तीन बच्चों की जान लेने के साथ ही 15 बच्चों को गंभीर रूप से घायल कर चुके हैं। सीबीगंज में छह वर्षीय मोरपाल और सात वर्षीय रोहिणी को कुत्तों ने उनके घरों के पास ही हमला करके मार डाला था।