बरेली (ब्यूरो)। हाफिजगंज में लापता हुए कक्षा आठ के छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई। छात्र का शव देर रात घर से करीब आठ सौ मीटर की दूरी पर एक खेत से बरामद हुआ। पिता की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हत्या के पीछे एक युवती का मामला सामने आ रहा है। पुलिस ने मृतक छात्र के मोबाइल को खंगालने के बाद कातिल को ट्रेस कर लिया है। हत्या के पीछे बेहद करीबी व्यक्ति का हाथ माना जा रहा है। एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। चर्चा यह भी है कि पुलिस हत्यारोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह है मामला
हाफिजगंज में कुंवरपुर बंजरिया के रहने वाले राकेश वर्मा बटाई पर खेती करते हैं। इसके अलावा उनके पास अपना टैक्टर-ट्रॉली है। परिवार में पत्नी के साथ एक बेटी और तीन बेटे थे। उनका 14 वर्षीय बेटा आशीष उर्फ टिंकू गांव के ही प्राइवेट स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था। राकेश ने बताया कि आशीष वेडनेसडे की शाम करीब सात बजे घर में खाना खा रहा था। इस दौरान किसी परिचित ने उसे आवाज दी, जिसे सुन कर वह खाना छोड़ कर बाहर चला गया। इसके बाद देर रात तक वापस नहीं लौटा। इस पर परिजन परेशान हो गए और उसकी तलाश शुरू कर दी। देर रात तक बच्चे का कोई पता नहीं लगा। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। रात करीब एक बजे गांव के ही रहने वाले उमेश मौर्य पुत्र भूदेव ने खुद के खेत पर आशीष का शव पड़ा होने की जानकारी दी। घर से करीब आठ सौ मीटर की दूरी पर डेड बॉडी मिलने की सूचना पर गांव में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना की जानकारी होने पर एसपी देहात मुकेश चंद्र भी मौके पर पहुंच गए।

औंधे मुं्रह पड़ा था शव
सूचना पर परिजन जब मौके पर पहुंचे तो शव औंधे मुंह पड़ा मिला। इससे माना जा रहा है कि किसी ने अचानक से हमला कर पीछे से गला रेत दिया, जिस वजह से वह संघर्ष नहीं कर पाया। इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़लात कर रही है।

हिरासत में सूचना देने वाले
आशीष का शव अपने खेत में पड़ा होने की जानकारी परिजनों को उमेश मौर्य ने दी थी। इस दौरान उसके साथ जितेंद्र गिरी भी था। पुलिस ने संदेह के आधार पर उन दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों को शक के आधार पर उठाया गया है। पूछताछ की जा रही है।

युवती का नाम आ रहा सामने
14 वर्षीय छात्र के कत्ल के मामले में एक युवती का नाम सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि इसके पीछे लव ट्राइंगल है। छात्र का मोबाइल खंगालने के बाद पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैैं। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है। चर्चा तो यह कि पुलिस हत्यारोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर छात्र के पिता ने किसी भी रंजिश होने से इनकार किया है। अत: पुलिस गांव की गतिविधियों पर भी नजर जमाए हुए है, क्योंकि उसे शक है कि छात्र ने कुछ ऐसा तो नहीं देख लिया था, जो किसी दूसरे के लिए दिक्कत भरा था।

पुलिस रडार पर करीबी
आशीष के पिता ने बताया कि वह खाना खा रहा था। इस दौरान किसी की आवाज आने के बाद वह खाना छोडक़र चला गया था। यही वजह है कि पुलिस अब आशीष के करीबियों की जानकारी कर रही है। छात्र के साथ पढऩे वाले बच्चों के साथ ही आसपास और मोहल्ले के लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

किशोर की हत्या गला रेतकर की गई है। इस मामले में उसके पिता की ओर से अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी देहात