सड़क जाम और मनमानी पर लगेगी लगाम

फ्राइडे से व्यवस्था होगी लागू, पालन न करने पर कटेगा चालान

BAREILLY: शहर में जाम की समस्या बने टैम्पो को ट्रैफिक पुलिस ने रूट वाइज चलाने का फैसला लिया है। ताकि, ये शहर में मनमाने मार्गो पर न चलें। इससे पब्लिक को भी सफर में सहूलियत मिलेगी। इसके लिए सिटी में टैम्पो के लिए 11 रूट निर्धारित किए गए हैं, जिन पर फ्राइडे से चलना अनिवार्य होगा।

फ्राइडे से कटेगा चालान

व्यवस्था लागू करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने वेडनसडे को स्वाले नगर में करीब डेढ़ सौ टैम्पो पर रूट नंबर लिखा गया। निर्धारित रूट पर टैम्पो न चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस फ्राइडे से चालान की कार्रवाई करेगी। बार-बार नियम तोड़ने वाले के वाहन सीज किए जाएंगे।

1- जंक्शन से सीबीगंज वाया सुभाषनगर चौपुला

2- जंक्शन से हवाई अड्डा वाया किला मिनी बाई पास

3- जंक्शन से सेटेलाइट बस स्टैंड

वाया कचहरी, चौकी चौराहा

4- सेटेलाइट से ट्रांसपोर्ट नगर

वाया नकटिया नरियावल

5- सेटेलाइट से रिठौरा वाया सुरेश शर्मा नगर बैरियर टू

6- सेटेलाइट से हवाई अड्डा वाया पीलीभीत बाईपास संजय नगर

7- सुभाष नगर से रामगंगा

8- नेहरू युवा केन्द्र से रामगंगा वाया लाल फाटक

9- कोहाड़ापीर से रिठौरा वाया डेलापीर बैरियर टू

10- कोहाड़ापीर से हवाई अड्डा कुदेशिया फाटक

11- बारादरी थाना से रिठौरा वाया डेलापीर बैरियर टू