बरेली(ब्यूरो)। जूनियर गल्र्स नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में फ्राइडे को हरियाणा, यूपी, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र, आर्याव्रत एकेडमी हिमाचल प्रदेश ने शानदार खेल दिखाते हुए प्री क्वार्टर फाइनल मैच अपने नाम कर लिए। नवरात्र के तृतीय दिन चैंपियनशिप के प्रमुख मेहमान बिथरी विधायक राघवेन्द्र शर्मा खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने पहुंचे। खिलाडिय़ों के बीच विधायक इतने भावमय हो गए कि उन्होंने नवरात्रि में देश के विभिन्न राज्यों से आईं बेटियों की आरती उतारी और तिलक कर उन का सम्मान किया।

राष्ट्र स्तर की मिली मेजबानी
देश की खिलाड़ी बेटियों का उत्साह बढ़ाते हुए विधायक डॉ। राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि खेल देश और समाज को मजबूत बनाते हैं और मिल-जुल कर आगे बढऩे का संस्कार भी सिखाते हैं। बरेली के लिए गर्व की बात है कि नवरात्र में देश के विभिन्न राज्यों की ओर से प्रतिभाशाली खिलाड़ी बेटियां बरेली में आयोजित नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में पूरे उत्साह से भाग ले रही हैं और शानदार खेल दिखा रही हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टेशन सुविधाएं लगातार मजबूत होने से बरेली को राष्ट्रीय स्तर के खेलों की मेजबानी मिल रही है। वह दिन दूर नहीं, जब अपने शहर बरेली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं भी होती नजर आएंगी। हमारे देश का संस्कार है कि हर काम की शुरूआत देवी शक्ति, मातृशक्ति की पूजा के साथी की जाती है। बरेली शहर का सौभाग्य है कि पवित्र नवरात्रि में देश की खिलाड़ी बेटियां खेल में अपनी ताकत दिखाने आई हैं। बेटियों का सम्मान हमारे समाज की सशक्त परंपरा है।

बरेली का बताया सौभाग्य
विधायक डॉ। राघवेंद्र शर्मा ने इससे पहले हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग ले रहीं विभिन्न राज्यों की खिलाड़ी बेटियों से बारी-बारी परिचय कर सब का हौसला बढ़ाया और उज्जवल भविष्य की शुभकमानाएं दीं। उन्होंने बेटियों की आरती उतारी और तिलक कर उनका सम्मानित किया। ओलंपिक संघ बरेली के संरक्षक धर्मेन्द्र गुप्ता खिलाडिय़ों का लगातार उत्साहबर्धन करते रहे। ओलंपिक संघ बरेली के अध्यक्ष डॉ। आशीष गुप्ता और कोषाध्यक्ष डॉ। स्वतंत्र कुमार ने फ्यूचर कॉलेज के एमडी मुकेश गुप्ता के साथ मिलकर चैंपियनशिप में गेस्ट भाजपा विधायक डॉ। राघवेन्द्र शर्मा का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। ओलंपिक संघ अध्यक्ष डॉ। आशीष गुप्ता ने बताया कि चैंपियनशिप में खिलाड़ी बेटियां बहुत शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। जीत-हार खेलों का हिस्सा होती हैं मगर सभी राज्यों की बेटियां अपनी ताकत दिखाकर सबका दिल जीत रही हैं और भविष्य के लिए कामयाबी की नई राह तैयार कर रही हैं। चैंपियनशिन में सैटरडे 25 मार्च को सेमी फाइनल और 26 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मौके पर बीएन मिश्रा, सीएस अंकित अग्रवाल, डॉ। विनोद पागरानी, अग्रिम गुप्ता, कुलभूषण शर्मा, अंकुर किशोर सक्सेना प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

प्री क्वार्टर फाइनल मैचों के परिणाम
हरियाणा-गुजरात 24-04, आंध्रप्रदेश-तेलंगाना 21-04, राजस्थान-दिल्ली 23-14, पंजाब-तमिलनाडु 18-16, उत्तर प्रदेश-कर्नाटक 33-16, बिहार-असम 15-06, महाराष्ट्र-लक्ष्यदीप 17-16 और आर्यावर्त स्पोर्ट्स एकेडमी हिमाचल प्रदेश-जम्मू एंड कश्मीर 17-02.