- नदी तट और घाटों पर महिलाओं ने किया छठ मइया का पूजन

- महिलाओं ने दिन भर रखा निर्जल व्रत, आज उगते सूर्य की होगी पूजा

BAREILLY: संडे को छठ पूजा का तीसरा दिन धूमधाम के साथ मनाया गया। व्रती महिलाओं ने नदी तट और अन्य घाटों में पानी में खड़े होकर अस्तगामी सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। फलों, ठेकुआ व अन्य सामग्री से भरी टोकरी, तिलक चंदन से छठ मइया का पूजन किया। पानी में डुबकी लगाकर छठ मईया से मनौतियां मांगी। बता दें कि सैटरडे को खरना के बाद महिलाओं ने निर्जल व्रत रखकर प्रसाद बनाया। फिर चढ़ावा के रूप में सांचा और अन्य को बांस की टोकरी में रखकर अ‌र्घ्य का सूप सजाया।

परिवार संग पहुंची घाट

पहले से ही मुख्य मंदिरों और घाटों पर परिवार संग पहुंची महिलाओं ने पहले दीप, धूप जलाकर छठ मईया की पूजा की। फिर पानी में खड़े होकर अस्त चलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। प्रसाद भरे सूप से छठ मईया का पूजन किया। सामूहिक अ‌र्घ्य देने से घाट पर वातावरण भक्तिमय हो गया। छठ पूजा के चौथे दिन यानि मंडे को उगते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया जाएगा।

गाए लोक गीत

संडे को घाट पर पूजन के बाद कई महिलाओं ने घर में चौक सजाकर पूजा अर्चना की। इसके बाद पारंपरिक लोक गीत 'दोहरा के सेबीले आठो पहरिया, पूजी ले चरण तोहार, ए छठी मईया सुन लै अरजिया हमार' गाए।

शाम को दिया पहला अ‌र्घ्य

भोजपुरी, अवधी, मैथली, पूर्वाचल समिति की ओर से रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, रामगंगा घाट, धोपेश्वर नाथ मंदिर, त्रिवटी नाथ मंदिर, राम जानकी मंदिर, छप्परा कॉलोनी, सिद्धार्थ नगर, रेलवे ऑफिस कालोनी, शास्त्रीनगर, डिफेंस कॉलोनी शिव पार्वती मंदिर, गिरधारीपुर घाट, रामनगर कॉलोनी, गायत्री नगर, कृष्णा नगर रेलवे कॉलोनी, रेलवे ऑफीसर्स कॉलोनी, इफको खाद फैक्ट्री स्थानों पर छठ पूजन हुआ। डिफेंस कॉलोनी स्थित शिव-पार्वती मंदिर में महिलाओं संग शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार ने छठ मईया का पूजन किया।