लखनऊ में प्रमुख सचिव संग समीक्षा बैठक, प्रोजेक्ट के विजन और गोल्स पर देंगे रिपोर्ट

<लखनऊ में प्रमुख सचिव संग समीक्षा बैठक, प्रोजेक्ट के विजन और गोल्स पर देंगे रिपोर्ट

BAREILLY: BAREILLY: स्मार्ट सिटी की अगली फेहरिस्त में नाम दर्ज कराने को नगर निकायों की कोशिशों का सैटरडे को बड़ा इम्तिहान है। राजधानी लखनऊ में नगर विकास प्रमुख सचिव संग निकायों की बैठक है। जिसमें स्मार्ट सिटी के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा होनी है। नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव बरेली स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए शुरू की गई कोशिशों की रिपोर्ट बैठक में पेश करेंगे। बैठक में खास तौर पर बरेली की ओर से स्मार्ट सिटी के लिए रेट्रोफिटिंग मॉडल पर तैयार शहर का विजन और तय किए गए गोल्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। वहीं टारगेट पूरे करने को बनाए जा रहे प्लान व तैयार की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी रिपोर्ट देखी जाएगी।

रेट्रोफिटिंग से बचेगी साख

बैठक के लिए नगर आयुक्त संग निगम के स्मार्ट सिटी एक्सपर्ट विनय भी मौजूद रहेंगे। वहीं एजेंसी के प्रोजेक्ट प्लानर मुजीबुर्रहमान के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। निगम की ओर से स्मार्ट सिटी के लिए चिन्हित किए गए शहर के एरियाज, वहां रहने वाली आबादी, मौजूद मुहैया सुविधाएं, प्रस्तावित सुविधाएं और इसके लिए तैयार किए जा रहे प्रस्तावों व सुझावों की तैयारी बताई जाएगी। स्मार्ट सिटी के विजन के तहत शहर में ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम, ओपन स्पेस, मल्टीस्टोरी पार्किंग, फुटपाथ और बाजारों में इकोनॉमिकल एक्टिविटीज बढ़ाने के उपाय पेश किए जाने हैं। वहीं पिछले दो हफ्तों में सिटीजन एंगेजमेंट के तहत समाज के अलग अलग वर्गो से मिले सुझावों पर तैयार प्रस्ताव भी बताए जाएंगे।