- डीआईजी ने एसएचओ कोतवाली से की फोन पर ली क्लास

BAREILLY: कोतवाली थाना अंतर्गत मेडिकल स्टूडेंट अनुराग अपहरण में पुलिस 6 महीने बाद भी खाली हाथ है। पुलिस इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है लेकिन अनुराग का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। अनुराग जिंदा है या नहीं इसका भी कुछ पता नहीं चल सका है। इस केस की सभी कडि़यां हरदोई से जुड़ रही हैं। वेडनसडे को डीआईजी आशुतोष कुमार ने एसएचओ कोतवाली की फोन पर क्लास ली और मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।

सिम बेचने वाला और मोबाइल यूज करने वाले गिरफ्तार

बता दें कि मेडिकल स्टूडेंट अनुराग का 30 अप्रैल को घर जाते वक्त अपहरण हो गया था। 2 मई को उसके पिता के पास 1 करोड़ की फिरौती की कॉल आयी थी। पुलिस ने फिरौती में इस्तेमाल सिम बेचने वाले को हरदोई से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिनों पहले पुलिस ने अनुराग का मोबाइल बरामद कर हरदोई से अर्जुन को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने दोनों युवकों से लंबी पूछताछ की लेकिन इसके बावजूद अनुराग के बारे में कोई सुराग नहीं लगा सकी। अभी तक गिरफ्तार किए गए दोनों युवक हरदोई के ही निकले जिससे साफ है कि कहीं न कहीं हरदोई में ही अनुराग की किडनैपिंग का राज छुपा हुआ है।