बरेली से दिल्ली जाने के लिए नहीं मिली ट्रेने, आधा दर्ज ट्रेने रही रद

टिकरी व लक्सर से घंटों देरी से पहुंची ट्रेने, 243 ने कराया रिफंड

BAREILLY:

संडे रात हापुड़ के नजदीक गढ़मुक्तेश्वर में हादसे का शिकार हुई दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस के चलते मंडे को बरेली-दिल्ली रूट पूरी तरह प्रभावित हो गया। संडे देर रात दिल्ली- लखनऊ रूट के प्रभावित होने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह मंडे शाम तक जारी रहा। बरेली जंक्शन से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन खराब ट्रैक के चलते मंडे को रद करना पड़ा। वहीं दिल्ली से बरेली आने वाली ट्रेनों को वाया टपरी व लक्सर बरेली लाया गया। जिसमें घंटों की देरी हुई। वहीं बरेली से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का संचालन पूरी तरह ठप रहा। बरेली-दिल्ली रूट की ट्रेनों का संचालन वाया लखनऊ, कानपुर व अलीगढ़ होते ही दिल्ली कराया गया।

मंडे शाम 5 बजे के बाद ट्रैक दुरुस्त किया जा सका।

मुसाफिरों ने रद कराए टिकट

ट्रैक प्रभावित होने के चलते जंक्शन से रोजाना दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन मंडे सुबह रद करना पड़ा। वहीं ट्रेन 14555 ऊना हिमाचल एक्सप्रेस का संचालन मुरादाबाद तक ही रहा। यह ट्रेन बरेली जंक्शन नहीं आई। जबकि दिल्ली वाया चंदौसी आने वाली ट्रेन 54077 और दिल्ली वाया रामपुर आने वाली ट्रेन 54075 समेत अन्य ट्रेनों का संचालन भी जंक्शन पर रद रहा। इससे ट्रेनों का इंतजार कर रहे सैकड़ों मुसाफिरों को परेशानी उठानी पड़ी। कुल 243 मुसाफिरों ने जंक्शन से अपने रिजर्वेशन कैंसिल कराए। इनमें 55 मुसाफिरों ने पीआरएस पर जाकर कंफर्म टिकट रद कराए। जबकि 188 मुसाफिरों ने आईआरसीटीसी वेबसाइट से अपने कंफर्म टिकट मजबूरी में रद कराए। रेलवे ने टिकट रद करने के चलते 1.13 लाख रुपए का रिफंड किया।