- ट्रांसफर निरस्त करने की मांग, जेडीई कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

>BAREILLY :

तबादला किए जाने से खफा बाबुओं ने वेडनसडे को वर्क नहीं किया। उन्होंने जेडीई कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर जेडीई को 22 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। साथ ही मांग किया की शासन जल्द ही बाबुओं के ट्रांसफर के आदेश को कैंसिल करे। यदि शासन ने ऐसा नहीं किया तो हम रोड पर उतरकर आरपार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे।

26 को इलाहाबाद में देंगे धरना

यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफीसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंडलीय अध्यक्ष मो। कलीम खां के नेतृत्व में संयुक्त निदेशक शिक्षा शिव प्रसाद द्विवेदी के कार्यालय पर धरना दिया। मंडलीय अध्यक्ष ने कहा कि शासन ने नियमों को ताक पर रखकर बाबुओं के तबादले कर दिए हैं। जबकि नियम के मुताबिक स्टेनो का तबादला स्टेनो पद पर ही होना चाहिए, लेकिन शासन ने स्टेनो का ट्रांसफर वरिष्ठ सहायक के पद पर कर दिया। इसके साथ बाबुओं का प्रमोशन काफी लम्बे समय से लंबित है। शासन से कई बार इसकी मांग की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। बाबुओं ने जेडीई को 22 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया संगठन 26 जुलाई को इलाहाबाद में धरना देंगे। जेडीई ने बाबुओं को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों से शासन को अवगत कराएंगे। इस मौके पर मंडलीय सचिव राजकमल सक्सेना, संघ प्रकाश बौद्ध, समद खान, इदरीस अहमद, कमल किशोर सक्सेना, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।