बरेली (ब्यूरो)। रोडवेज बसों से लखनऊ आने-जाने वाले पैसेंजर्स के लिए अब सफर और भी महंगा हो गया है। इस हाईवे पर मैगलगंज टोल प्लाजा शुरू होने से उन्हें 12 रुपया अतिरिक्त किराया देना होगा। रोडवेज ने लखनऊ जाने वाली बसों के किराए में संडे से बढ़ोतरी कर दी है।

268 किमी में चार टोल
बरेली से लखनऊ की दूरी 268 किलोमीटर है। इस हाईवे पर अभी तक तीन जगह टोल प्लाजा स्थापित हैं। इनमें फरीदपुर, सीतापुर और इटौंजा टोल प्लाजा शामिल हैं। इस रूट पर रोडवेज की बसों को तीन जगह टोल टैक्स चुकाने के बाद लखनऊ तक साधारण बसों का किराया 309 रुपए और राजधानी बस का किराया 403 रुपए है। मैगलगंज में चौथा टोल प्लाजा शुरू होने के बाद रोडवेज बसों को एक ओर से 435 रुपए और आने-जाने के लिए 650 रुपए टोल टैक्स चुकना पड़ रहा है। रोडवेज इसकी भरवाई किराया बढ़ाकर यात्रियों से वसूल रहा है।

किराए में हो गई बढ़ोत्तरी
परिवहन निगम के एआरएम अरुण कुमार बाजपेई ने बताया कि संडे से बरेली और लखनऊ के बीच रोडवेज बस का किराया 12 रुपए बढ़ाया गया है। किराए में यह बढ़ोत्तरी मैगलगंज में टोल प्लाजा शुरू होने से की गई है। बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया गया है। इसके लिए सिस्टम भी अपडेट कर दिया गया है।

5000 से अधिक करते हैं सफर
बरेली से लखनऊ के बीच हर रोज रोडवेज की 50 से अधिक बसें संचालित होती हैं। यह बसें बरेली डिपो और रुहेलखंड डिपो की हैं। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के दूसरे डिपोज के साथ ही उत्तराखंड, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान की लखनऊ जाने वाली बसें भी यहां से होकर गुजरती हैं। इन बसों से हर रोज पांच हजार से अधिक पैसेंजर्स लखनऊ आते-जाते हैं। इन सभी पैसेंजर्स को अब किराए में अपनी जेब पहले से अधिक ढीली करनी पड़ेगी।