बरेली(ब्यूरो)। आंवला में बिसौली रोड पर सवारियों को लेकर गंतव्य की ओर जा रहे टेंपों को सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य तीन पैसेंजर्स घायल हो गए। टेंपो चालक घटना के बाद मौके से भाग गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सवारियों को बाहर निकाला जा सका।

मौके पर मौत
गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे टेंपो आंवला से सवारी लेकर ग्राम वगरैन की ओर जा रहा था। इस दौरान ग्राम कसूमरा से पहले सोरो वाले महाराज की मठिया के पास अज्ञात वाहन ने सामने से टेंपो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रोड से गुजरते राहगीरों के पांव जहां के तहां थम गए। लोग टेंपो की ओर दौड़ पड़े। टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। लोगों ने घायलों को बाहर निकालना शुरू किया। इस दौरान दो लोग दम तोड़ चुके थे।

हो गई पहचान
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में मारे गए दोनों लोगों की पहचान कराने का प्रयास किया, जिस में कुछ ही देर में सफलता मिल गई। उन की पहचान कल्लू पुत्र गोलू उम्र 52 वर्ष व तेजपाल पुत्र बलदेव उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बनिया खेड़ा, चन्दौसी जिला संभल के रूप में हुई है। मृतक तेजपाल के परिजनों ने बताया कि कल्लू भी उन ही के गांव का निवासी है।

आंखों देखा मंजर
टेंपो में सवार घायल मंजू निवासी ग्राम फैजगंज बेेहटा ने बताया कि वह नगर में अपनी रिश्तेदारी में गए थे। बिसौली रोड से टेंपो में बैठे। टेंपो में चालक सहित छह लोग बैठे थे। कसूमरा से पहले ही अज्ञात बड़े वाहन ने टक्कर मार दी। उसके बाद कुछ पता ही नहीं चला। कुछ देर बाद देखा तो चीख-पुकार मची हुई थी। दो लोग के शव सामने पड़े थे। मंजू ने बताया कि पति हरदयाल व भतीजा पंकज गंभीर घायल हो गए हैैं। टेंपो चालक मौके से भाग गया।

रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सतीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक