बरेली(ब्यूरो)। शेरगढ़ के नगरिया कला गांव की रहने वाली पदमा देवी के पति झाझनलाल की मृत्यु हो चुकी है। उनकी चार बेटियां व दो बेटे हैं। युवती ङ्क्षपकी तीसरे नंबर पर थी। ङ्क्षपकी की दोनों बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। थाने में दिये गए शिकायती पत्र में पदमा देवी ने बताया कि बीते वर्ष कस्बे में सत्संग भवन के सामने आधा बीघा जमीन शेरगढ़ के हामिद से खरीदी थी। गांव के ही तेजपाल के जरिए एक लाख 65 हजार रुपये हामिद को बयाना भेजा था। कुछ दिनों बाद जमीन का सौदा खत्म हो गया। हामिद ने 90 हजार रुपये वापस कर दिये। तब पता चला कि तेजपाल ने हामिद को 90 हजार रुपये ही दिये थे। बाकी रुपये अपने पास रख लिये। तेजपाल से जब भी रुपये मांगे जाते तो वह धमकाता। बेटी ङ्क्षपकी ने रुपये के लिए कहा तो तेजपाल ने बेटी को बदनाम कराने का षड्यंत्र रचा। अपनी पत्नी संतोष कुमारी के जरिए बदनामी कराने लगा। धमकी दी कि तुम्हें इस कदर बदनाम कर दूंगा कि तू शादी के लायक नहीं रह जाएगी। इसी से बेटी ङ्क्षपकी अवसाद में चली गई और गुरुवार को मोबाइल में आपबीती सुनाकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार को बेटी का मोबाइल देखा जिसमे बेटी ने पूरी आपबीती सुनाई है। युवती की मां ने थाने में दोनों आरोपितों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी व आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ट््यूशन पढ़ाती थी युवती
युवती स्नातक की पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान गांव के ही बच्चों को ट््यूशन भी पढ़ाती। आरोप है कि आरोपित इसी बात पर उस पर तरह-तरह के आरोप लगाता। गुरुवार को सुबह दस बजे वह मां को खेत पर छोडक़र आई। घर पहुंच ही रही थी रास्ते में किसी ने उस पर तंज कसा। ङ्क्षपकी समझ गई कि आरोपित जानबूझकर पूरे गांव में उसकी बदनामी करा रहा है। इसी के बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। स्वजन उसे लेकर बैरमनगर भागे लेकिन, डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

दिवाली पर लाई थी नई स्कूटी
दिवाली के दिन युवती ने नई स्कूटी खरीदी थी। आरोप है कि आरोपित ने इस पर भी तंज कसा। विवाद बढ़ा जिसको लेकर तीन दिन पहले पंचायत भी बैठी। पंचायत में ही आरोपित ने युवती पर तमाम आरोप मढ़े। बस इसी के बाद वह पूरी तरह मानसिक अवसाद में चली गई।

दो लोग होंगे जिम्मेदार
वीडियो में आगे बोलते हुए युवती ने कहा कि मैं पूरे होशो हवाश में खुदकुशी करूंगी। इसके दो लोग जिम्मेदार हैं। तेजपाल गंगवार और उसकी बीबी। इन दोनों ने पंचायत कराकर बदनामी करा दी। हर तरह की मेरे बारे में बातें कीं। इतना बदनाम किया कि मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। इंसान के रूप में दोनों जानवर हैं। मेरी अपील है कि ऐसे लोगों के बहकावे में ना आएं। हमेशा अपने इंसान का भरोसा करें। अपने रिश्तों का ख्याल रखें।


शिकायती पत्र के आधार पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी व आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में प्राथमिकी लिख ली गई है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
डॉ। दीपशिखा अहिबरन ङ्क्षसह, सीओ, बहेड़ी