-आरयू के बीटेक स्टूडेंट्स आपस में भिड़े, आधा दर्जन स्टूडेंट्स घायल

>BAREILLY: आरयू के स्टूडेंट्स फ्राइडे को आमने-सामने आ गए। दोनों गुटों में खूब मारपीट हुई। इस घटना में करीब आधा दर्जन स्टूडेंट्स घायल हो गए। वहीं, स्टूडेंट्स की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, चीफ प्राक्टर का कहना है कि वार्डन ने रिपोर्ट भेज दी है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

सुलह का किया था मैसेज

थर्सडे रात को बीटेक के स्टूडेंट्स संदीप, आलोक, शिबली खान और कुलदीप सिंह बाहरी युवकों के साथ बीडीए हॉस्टल में होली खेलने गए। पीडि़त स्टूडेंट सर्वेश कुमार यादव का आरोप है कि वह कोचिंग पढ़कर जब हॉस्टल पहुंचा, तो आरोपियों ने उसे भी रंग लगाने का प्रयास किया। इस पर उसने टोकते हुए कपड़े चेंज कर होली खेलने की बात कही, तो आरोपी स्टूडेंट्स भड़क गए। वे लड़ने पर आमादा हो गए। वे देख लेने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। इसके बाद आरोपियों ने व्हाट्सएप पर सुलह का मेसेज किया। साथ ही सुलह के लिए सुरेश शर्मा नगर चौराहे पर बुलाया। जब वह समझौते लिए अपने साथी कमलेश प्रजापति, शशिकांत शुक्ला, जयगोपाल जायसवाल के सुरेश शर्मा चौराहा पहुंचा, तो संदीप और उसके साथियों ने हमला बोल दिया। लात-घूंसों, बेल्टों और डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे वे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फ्राइडे को पीडि़त स्टूडेंट ने वार्डन से लिखित शिकायत की। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, चीफ प्रॉक्टर डॉ। बीआर कुकरेती का कहना है कि वार्डन ने रिपोर्ट भेज दी है। लेकिन वे बाहर हैं, इसलिए लौटकर आने पर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।