-शासन के निर्देश पर मिलेगी सेल्फ सेंटर की सुविधा

-माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रस्तावित 136 सेंटर की सूची की तैयार

-93270 स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम, जिला समिति की मीटिंग में लगेगी मुहर

BAREILLY

दिव्यांग स्टूडेंट्स को एग्जाम देने जाने के लिए दूर-दराज कॉलेज तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। उन्हें सेल्फ सेंटर की सुविधा मिलेगी। शासन के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग स्टूडेंट्स को सुविधा मुहैया कराएगा। वहीं, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 136 प्रस्तावित सेंटर की लिस्ट तैयार की है। हालांकि अभी उस पर जिला समिति की मुहर नहीं लग पाई है। क्योंकि दो एसडीएम ने कॉलेजेज की रिपोर्ट नहीं भेजी है।

93270 स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं कि 2016-17 का यूपी बोर्ड एग्जाम शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाए। इसके लिए विभागीय अधिकारी फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। विवादित कॉलेजेज को सेंटर की दौड़ से दूर रखा गया है। इसके अलावा लास्ट ईयर यूपी बोर्ड की गोपनीयता भंग करने वाले कैंट के आरएनटी इंटर कॉलेज, हौसपुर के महाराणा प्रताप सिंह इंटर कॉलेज और दमखोदा के धनीराम इंटर कॉलेज को संभावित सेंटर लिस्ट में शामिल नहीं किया है। हालांकि शासन ने इन कॉलेजेज को डिबार करने की संस्तुति नहीं की है। इसके साथ ही शासन ने सेंटर निर्धारण के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसमें शासन ने निर्देश दिए हैं कि दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए सेल्फ सेंटर बनाए जाएं। वहीं, इस बार 93270 स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड का एग्जाम देंगे।