एक हफ्ते के बुखार से थे पीडि़त, दिल्ली में तोड़ा दम, मलेरिया का भी प्रकोप

BAREILLY:

बरेली में जेई व डेंगू के खतरे ने एक बार फिर मुसीबत बढ़ा दी है। फतेहगंज पश्चिमी में तैनात विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर राम सुरेश गुप्ता की सस्पेक्टेड डेंगू से ट्यूजडे को मौत हो गई। मीरगंज के मोहल्ला मेवात निवासी राम सुरेश गुप्ता, उम्र 53 साल के पिता कन्हैया लाल गुप्ता ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले बेटे को वायरल बुखार हुआ था। इस पर शहर के एक निजी अस्पताल में उन्हें दिखाया गया। खून की जांच में प्लेटलेट्स 80 हजार से भी नीचे पाए गए। संडे शाम उनके सिर में तेज दर्द उठने और गंभीर हालत होने पर परिजन घरवाले उन्हें दिल्ली के एक हॉस्पिटल ले गए। जहां ब्रेन हैमरेज से उनकी मौत हो गई।

4 बच्चे मलेरिया से पीडि़त

बरेली डिस्ट्रिक्ट में सस्पेक्टेड डेंगू से पहली मौत के होने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट में भी हड़कंप मच गया है। डाक्टर्स के मुताबिक प्लेटलेट्स कम होने पर जरूरी नहीं कि मरीज को डेंगू हो, लेकिन डेंगू होने पर शरीर के किसी भी भाग से ब्लीडिंग व ब्रेन हैमरेज हो सकता है। जिसे हैमरेजिक डेंगू कहते है। बरेली में सिर्फ डेंगू की ही दहशत नहंी फैल रही। बल्कि मलेरिया ने भी अपना डंक मारना शुरू कर दिया है। बरेली में 4 बच्चों में मलेरिया की पुष्टि हुई है। भमौरा में अर्पित व डिम्पल और शाही में जुबैर व महविश में मलेरिया की जांच कंफर्म हुई है

------------------------