150 शॉपकीपर्स ने किया अप्लाई

सिटी में 20 स्थाई शॉप हैं लेकिन दीपावली में अस्थाई शॉप भी लगाई जाती हैं। पुलिस के पास करीब 150 शॉपकीपर्स ने क्रैकर्स की दुकान के लिए अप्लाई किया है। 126 लोगों की लिस्ट पुलिस के पास पहुंच गई है। एसपी सिटी ने सभी शॉपकीपर्स का वैरीफिकेशन कराने का डिसीजन लिया है। इसके लिए उन्होंने सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज को जिम्मेदारी सौंपी है। वैरीफिकेशन के बाद ही पुलिस दुकानें लगाने की परमीशन देगी।

इज्जतनगर में मार्केट लगाने पर आपत्ति

वहीं फायर डिपार्टमेंट के पास भी करीब 80 शॉपकीपर्स ने अप्लाई किया है। शॉपकीपर्स ने प्रशासन से सिटी में 11 जगह अस्थाई स्टॉल लगाने की अनुमति मांगी थी। इस मामले में पुलिस व फायर डिपार्टमेंट को भी रिपोर्ट देने को कहा गया था। फायर डिपार्टमेंट ने सभी जगह इंस्पेक्शन किया। इसमें दस जगह तो फायर सेफ्टी के लिहाज से ठीक पाई गईं लेकिन इज्जतनगर में शिव पार्वती मंदिर रेलवे लाइन पर फायर सेफ्टी के इंतजाम नहीं हैं। यहां पर शॉप लगाने पर आपत्ति लगाई है। वहीं भुता में पटाखों निमार्ण कंपनी में फायर सेफ्टी के प्रापर इंतजाम न होने पर भी आपत्ति जताई है।

यहां लगनी हैं दुकानें -

राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड, कोतवाली

तिलक इंटर कॉलेज ग्राउंड

रामलीला मैदान हार्टमैन कॉलेज,

रामलीला मैदान मॉडल टाउन

आरयू के सामने तुलसी नगर का ग्राउंड

मनोहर भूषण इंटर कॉलेज ग्राउंड

सुभाषनगर रेलवे स्कूल का ग्राउंड

सदर बाजार में चर्च के पास सड़क के पास

सीबीगंज में आईटीआई की खाली भूमि

बीआई बाजार तिकोनिया कैंट

इन शर्तो का पालन जरूरी

फायर क्रैकर्स की अस्थाई शॉप लगाने के लिए दुकानदारों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा। इसके लिए सभी शॉपकीपर्स को नोटिस भेजे गए हैं।

-फुटकर फायर क्रैकर की बिक्री के लिए हर शॉप की दूरी 3 मीटर रखी जाएगी

-दुकान की दूरी सामने वाली दुकान से 50 मीटर होनी चाहिए

-दुकान टीनशैड की बननी चाहिए

-धूम्रपान व ज्वलनशील पदार्थों पर बैन होगा

-पर्याप्त मात्रा में पानी, रेत व एक-एक फायर एक्सटिंग्यूशर वर्किंग होने चाहिए

-आतिशबाजी की खुले में बिक्री न की जाए

-नाबालिग बच्चों को शॉप पर न बिठाया जाए

-इमरजेंसी टेलीफोन नंबरों की सूची लगायी जाए

रूल्स

क्रैकर्स शॉप चलाने का लाइसेंस एडमिनिस्ट्रेशन से दिया जाता है। इसके लिए पुलिस व फायर डिपार्टमेंट की परमीशन जरूरी होती है। लाइसेंस धारी को रूल्स के तहत क्लास 7, डिवीजन-टू व सब डिवीजन टू के तहत 100 किलोग्राम तक क्रैकर्स मैटीरियल रखने की परमीशन होगी। इसके अलावा चाइनीज फायर वर्क 500 केजी तक रखा जा सकता है। शॉपकीपर्स को क्रैकर्स में पायरोटेक्निक सिग्नल व साउंड को भी फॉलो करना होगा। वह 90 डेसीमल से ज्यादा आवाज करने वाले पटाखे नहीं रख सकता है।

इंडस्ट्रियालिस्ट को रखना होगा ध्यान

दीपावली के दौरान कई तरह के पटाखे छुड़ाए जाते हैं। आसमान में जाकर आवाज व रोशनी करने वाले पटाखों से आग लगने की ज्यादा संभावनाएं रहती हैं। घरों के साथ इंड्रस्टीज में आग लगने का ज्यादा खतरा रहता है। फायर डिपार्टमेंट का मानना है कि इंडस्ट्रियालिस्ट को दीपावली वाले दिन ज्यादा ध्यान रखना होगा। इसके अलावा गोडाउन में खिड़कियों को जाली से कवर कराना होगा। रेंजीडेंशियल एरिया में लोगों को खिड़की दरवाजे बंद रखने होंगे। इसके अलावा घर की छतों पर फ्लेमेबल आइटम्स को हटाना होगा।

'करीब डेढ़ सौ शॉपकीपर्स ने अस्थाई फायर क्रैकर्स शॉप लगाने के लिए अप्लाई किया है। सभी का वैरीफिकेशन कराया जा रहा है। थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज को जिम्मेदारी सौंपी गई है.'

त्रिवेणी सिंह, एसपी सिटी बरेली

'सिटी में 11 जगह शॉप्स लगाने की परमीशन मांगी गई है। इज्जतनगर में प्रॉब्लम होने के चलते परमीशन नहीं दी जा सकती है। शॉपकीपर्स को कुछ शर्तें भी फालो करने के लिए कहा गया है.'

विवेक शर्मा, चीफ फायर आफिसर