- शौचालय निर्माण की दूसरी किस्त जारी, भेजी गई रकम की नहीं की पड़ताल

- बरेली में स्वच्छता अभियान पिछड़ा तो शासन ने जारी की दूसरी किस्त

>BAREILLY:

शासन की समीक्षा में बरेली में स्वच्छता अभियान पिछड़ रहा है। शौचालयों को आई रकम समय पर नहीं भेजी गई। जब दबाव पड़ा तो महज हफ्ते भर में ही दूसरी किस्त भी जारी हो गई। जबकि नियम है कि पहले भेजी गई रकम के उपयोग के सत्यापन के बाद ही दूसरी किस्त जारी की जानी चाहिए थी। हैरत की बात है कि पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी नहीं है कि किन गांवों के लिए किस्त जारी की गई है।

पिछड़ रहा अभियान

बरेली में स्वच्छता अभियान पिछड़ने के बाबत शासन ने पत्र लिखा तो अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में अधिकारियों ने लेखाकार को प्रतिकूल प्रविष्टि देकर दो करोड़ रुपए की किस्त दूसरे दिन ही जारी कर दी। जबकि पहली किस्त महज हफ्ते भर पहले ही जारी की गई थी। सवाल उठता है कि पहले भेजी गई रकम का हिसाब क्यों नहीं मांगा गया। वहीं, दूसरी किस्त जारी करने में जल्दी क्यों हुई। ऐसे में कागजों में अधिक काम और धरातल पर सूनेपन की संभावना है। डीपीआरओ वीके सिंह के मुताबिक जारी हुए रुपए गांवों को भेजे जा रहे हैं। केवल ओडीएफ किए गए गांवों को ही दूसरी किस्त का लाभ मिलेगा।