लोग ले रहे हाथों हाथ

यूपी पुलिस का ट्विटर पर अकाउंट यानी 'ट्विटर थाने' को पब्लिक हाथों-हाथ ले रही है। लोग अपनी कंप्लेन भी इस पर पोस्ट कर रहे हैं। लेकिन कुछ गलत यूजर्स की एक्टिविटीज से पुलिस इस पहल को झटका लग रहा है। फिलहाल ऐसे यूजर्स को ब्लॉक करने की तैयारी शुरू हो गई। एक यूजर्स को ब्लॉक भी किया गया है। इसके अलावा कुछ फॉलोवर्स को भी डिलीट कर दिया गया है। आगे से ऐसे यूजर्स के खिलाफ खिलाफ सख्त एक्शन लेने की भी तैयारी चल रही है।

जारी हो चुके हैं कई orders

यूपी पुलिस के ट्विटर पर अकाउंट ओपन हुए अभी कुछ दिन ही हुए हैं। इस पर

फालोवर्स की संख्या एक हजार तक पहुंच चुकी है। कई यूजर्स ने अपनी प्रॉब्लम 'ट्विटर थाने' में की तो तुरंत एक्शन भी लिया गया। एडीजी के माध्यम से रिलेटेड डिस्ट्रिक्ट के सीनियर पुलिस ऑफिसर्स से मामलों में सख्त व सही कार्रवाई का भी आदेश दिया गया। यूजर्स की ओर से बताई गई प्रॉब्लम जैसे ट्रैफिक सिस्टम, पुलिस गनर का मिसयूज, 100 नंबर का रिस्पांस चेक आदि को, प्रॉपर तरीके से हैंडल किया गया सभी सीनियर ऑॅॅफिसर्स को भी इस पर अपडेट रहकर क्विक एक्शन लेने को कहा गया।

Good initiative but wrong users

पुलिस की इस अच्छी पहल को कुछ यूजर्स खराब कर रहे हैं। फेक एकांडट बनाकर कुछ यूजर्स सरकार, सीएम या सीनियर आफिसर्स को गालियां दे रहे हैं। ऑनलाइन होने के चलते इन कमेंट को आम पब्लिक भी पढ़ रही है और प्रॉब्लम को फेस कर रही है। एक यूजर्स का नाम ही आपत्ति जनक था। काफी समझाने के बाद उसके एकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया। एकाउंट ट्रैक करने पर पता चला कि वह एक स्टूडेंट है। उसका फैमिली बैकग्राउंड भी काफी ठीक-ठाक है।