- ओंकार मंत्र के साथ बरेली में हुई नई सुबह, योग से निरोग बनने का सिलसिला शुरू

<- ओंकार मंत्र के साथ बरेली में हुई नई सुबह, योग से निरोग बनने का सिलसिला शुरू

BAREILLY:

BAREILLY:

सेहत की संजीवनी यानि ऋषियों द्वारा खोजी गए योग कला से ट्यूजडे को हर कोई कनेक्ट हो गया। आसन, प्राणायाम और योग मुद्राओं की विभिन्न कलाओं को सीखने का जज्बा बचपन से बुजुर्गो तक में दिखाई दिया। भीगी भागी खुशनुमा सुबह में इस नई ऊर्जा को अंगीकार करने का नजारा शहर में चारों ओर दिखाई दिया। स्कूल, कॉलेज, इंस्टीट्यूट, गवर्नमेंट और नॉन गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन में सुबह योग की लहर दिखाई दी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह म् बजे योग की क्लास योग गुरुओं के निर्देशन में शुरू हुई। जिसमें भारी संख्या में मौजूद लोगों ने आसन, प्राणायाम, शीर्षासन, कपालभाति, ताड़ासन समेत अन्य मुद्राएं सीखने के बाद प्रतिदिन योग से जुड़ने का संकल्प लिया।

योग से ही होगा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने सुबह की ताजी हवा में योग कर स्वास्थ्य लाभ कमाया। मौसम ने भी साधकों का साथ दिया। ऊं के उच्चारण की ध्वनि गूंजने लगी। डेढ़ घंटे तक साधकों ने योगासन, प्राणायाम और ध्यान-साधना में जुटे रहे।

- आर्ट ऑफ लिविंग, कॉम्पीटेंट ने कैम्फर स्टेट के कॉम्पीटेंट स्कूल में।

- द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड ्रअकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने कैम्फर स्टेट में।

- समाज उत्थान सेवा समिति ने गांधी उद्यान में योग शिविर लगाया।

-अखिल विश्व गायत्री परिवार ने रानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज में।

- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ रानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज में।

- पतंजलि योग समिति ने श्री कृष्ण लीला स्थल पर योग किया।

- आईवीआरआई कैंपस में योगाचार्य डॉ। अमित अग्रवाल ने।

- जिला कारागार में कैदियों को ज्योति जागृति संस्थान ने योग कराया।

- अग्रसेन पार्क में अग्रवाल सेवा समिति को योगाचार्य मीना सोंधी ने।

- मानव सेवा क्लब ने कार्यालय परिसर में योगाचार्य डॉ। अतुल ने।

- गरु ड़ डिवीजन में ऑर्ट ऑफ लिविंग के योगाचार्य पार्थो कुनाल ने।

- उत्तर भारत एरिया सेना डिफेंस कोर ने जेआरसी ग्राउंड में।

- डिफेंस कोर, कैंटोनमेंट बोर्ड ने कैंटोनमेंट बोर्ड ग्राउंड में।

- आईटीबीपी में भर्ती स्थल ग्राउंड में योग कैंप लगाया गया।

- बीएसएफ के सैनिकों और ऑफिसर्स ने योग का लाभ लिया।