गोरखपुर (ब्यूरो).प्रदेश सरकार के निर्देश पर पॉवर कारपोरेशन ने बीते जून माह में बकाएदारों से राजस्व वसूलने और उन्हें राहत देने के लिए ओटीएस स्कीम प्रदेशभर में लागू किया। नगरीय वितरण मंडल के करीब 21500 बकाएदारों ने रजिस्ट्रेशन कराकर 5.40 करोड़ की सरचार्ज में छूट लेकर 17 करोड़ जमा किए। इनमें ज्यादातर ने एक से छह माह में पेमेंट करने को किस्त बनवा लिया। ताकि बकाए में कनेक्शन नहीं कटने पाए। इस बीच इस योजना में यह बदलाव हो गया कि लाभ उन कंज्यूमर्स को ही मिलेगा जिनकी कोई किस्त बाउंस न होना यानि वे नियमित रूप से बकाया का किस्तवार पेमेंट करते रहें।

किस्त बाउंस तो मुश्किल बढ़ी

छोटकाजीपुर के आलोक कुमार का इस बार बिल आया तो उसमें सरचार्ज देखकर वह हैरान हो गए। टाउनहाल स्थित बिजली निगम के दफ्तर पहुंचे तब उन्हें माजरा समझ में आया। आलोक कुमार अकेले नहीं हैं जिनपर सरचार्ज लगा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों के 4300 बकाएदार हैं जो कि किस्त बाउंस होने पर सरचार्ज की ज़द में आए हैं। इन बकाएदारों पर बिलिंग सिस्टम ने 1.08 करोड़ रुपए का सरचार्ज बिजली बिल में जोड़ दिया है।

जुलाई में नहीं जमा की थी किस्त

नगरीय वितरण खंड द्वितीय बक्शीपुर के एक्सईएन ई। अतुल रघुवंशी का कहना है कि रोजाना दर्जनों ओटीएस लाभार्थी अपना बिल लेकर आ रहे है कि उनके बिल में सरचार्ज की रकम जुड़ गई। ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम में जांच करने पर पता चल रहा है कि वे जुलाई में अपनी किस्त का भुगतान ही नहीं किए है। अबतक 300 से अधिक शिकायतें मिली है। उन्हें बताया जा रहा है कि इसबार ओटीएस स्कीम में स्पष्टतौर पर लिखा गया था कि सभी किस्तों को नियम समय पर जमा करें। एक किस्त भी बांउस हुआ तो सरचार्ज की रकम दोबार बकाए में जुड़ जाएगी। बावजूद बकाएदारों ने लापरवाही कर अपना नुकसान कर लिया।

ओटीएस का लाभ लेने वाले 4300 बकाएदारों ने जुलाई में अपनी निर्धारित किस्त का पेमेंट नहीं किया। ऐसे में ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम ने इस माह उनके बिल में सरचार्ज यानि छूट की रकम चार्ज कर दी है। अब ऐसे बकाएदारों को भविष्य में आने वाली ओटीएस स्कीम का भी लाभ नहीं मिलेगा। बकाएदारों को स्कीम की जानकारी भी एक्सईएन व एसडीओ व लिपिकों ने दी थी।

- ई। यूसी वर्मा, एसई नगरीय वितरण मंडल