गोरखपुर (ब्यूरो)। विद्युत वितरण खंड प्रथम के एक्सईएन ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए वाराणसी से मंगवाया जा रहा है। देर रात बिजली घर यार्ड में नया ट्रांसफॉर्मर पहुंच जाएगा। ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए सोमवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।
वैकल्पिक व्यवस्था से सप्लाई
गौरतलब है कि शनिवार की दोपहर 2 बजे पादरी बाजार बिजली घर का 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर तकनीकी खराबी से जल गया। इसी सबस्टेशन से लक्ष्मीपुर और पादरी बाजार फीडर को सप्लाई दी जाती है। बिजली सप्लाई ठप होने की जानकारी मिलने पर एसडीओ और जेई मौके पर पहुंच गए। उधर सप्लाई बहाल कब होगी। इसके बारे में इलाके के लोग जानकारी लेने में लगे रहे। अवर अभियंता और बिजली कर्मचारियों ने ट्रांसफॉर्मर मरम्मत कर सप्लाई बहाल कराने की कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद दूसरे 10 एमपीए ट्रांसफॉर्मर से वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर रात 8 बजे सप्लाई बहाल कराई गई। दिन में भी सप्लाई में कहीं से भी प्रॉब्लम नहीं आई। विद्युत वितरण खंड प्रथम एक्सईएन संदीप मौर्या ने बताया कि वाराणसी से ट्रांसफॉर्मर चल चुका है। रास्ते में हैं देर रात बिजली घर पहुंच जाएगा। सोमवार को पुराना ट्रांसफॉर्मर हटाकर नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा। इस दौरान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पूरे इलाके की सप्लाई बंद रहेगी। उन्होंने कंज्यूमर्स से अपील की है कि वह समय रहते पानी की टंकी भर लें और अपना काम समय से निपटा लें।