- 24 घंटे में मिले 1067 नए संक्रमित, 3 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम

- हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से शुरू कर दिया है मौत के आंकड़े में खेल

- सिटी में मिले 623 नए संक्रमित, जबकि रूरल एरिया में 391 नए लोगों में संक्रमण की पुष्ठि

GORAKHPUR: कोरोना ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। 24 घंटे में सीधे 1067 नए केस सामने आए हैं। यह पहला मौका है जब जिले में एक हजार से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ डॉ। सुधाकर पांडेय ने बताया कि सिटी में 623 नए केस आए, जबकि रूरल में 391 नए संक्रमित पाए गए हैं। 469 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि बीआरडी मेडिकल कालेज में दो पुरूष (53 वर्ष व 38 वर्ष) और एक महिला (45 वर्ष) ने दम तोड़ दिया है। परिजनों का आरोप है कि इन तीनों मरीजों को प्रॉपर इलाज नहीं मिलने के कारण कोरोना से दम तोड़ दिया है।

आंकड़ों में अचानक बढ़ गई मौत

हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से कोरोना से मरने वाले मौत के आंकड़े के साथ खिलवाड़ करना शुरू कर दिया है। सीएमओ ऑफिस द्वारा भेजे गए आंकड़े में जहां 18 अप्रैल को 387 मौत दिखाया गया था। वहीं 24 घंटे में तीन मौत दिखाते हुए 19 अप्रैल की लिस्ट में यह आंकड़ा 397 पहुंच गया है। मौत के आंकड़े में खेल करने वाले हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी भी अब अपने ही आंकड़े में फंसते हुए नजर आ रहे हैं।

स्टैटिस्टिक -

स्वस्थ हुए - 23384

कुल केस - 30639

एक्टिव केस - 6858

मौत - 397

कोरोना के केसेज

सिटी में - 623

रूरल में - 391

अन्य - 53

कोरोना के लगातार केसेज बढ़ रहे हैं। मंगलवार को एक साथ 1067 नए केसेज सामने आए हैं जबकि 24 घंटे में तीन संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। वहीं 469 ने जंग जीत ली है। अब तक कुल 30639 केस गोरखपुर में हो चुके हैं।

- डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ