- 245 घरों में भी हुई बिजली चेकिंग, 120 की गुल हुई बिजली

GORAKHPUR: शहर में 10 हजार रुपए से अधिक के बकाएदारों के यहां शुरू हुई बिजली चेकिंग में बुधवार को पहले दिन कड़ी कार्रवाई हुई। इस दौरान जहां बक्शीपुर में एक रेडिमेड कपड़े की दुकान में कम लोड लेकर अधिक बिजली खपत की पोल खुली। वहीं, शहर में चले चेकिंग अभियान में कुल 245 घरों में बिजली चेकिंग की गई और बकाए पर 120 घरों का कनेक्शन काटा गया। एसडीओ अरशद रैनी ने बताया कि बक्शीपुर स्थित दुकान पर सात किलोवाट का लोड था और अंदर छह एसी और 10 से अधिक पंखे चल रहे थे। उन्होंने बताया कि जांच की रिपोर्ट बनाकर एक्सईएन ऑफिस भेज दी गई है। वहां से जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।

पहले दिन 35 लाख की वसूली

शहर में नौ एरिया में हुई चेकिंग के दौरान कुल 245 घरों में चेकिंग की गई, जिनमें कुल 70 लाख रुपए का बकाया होने पर 120 घरों की बिजली गुल कर दी गई। वहीं बिजली विभाग ने पहले ही दिन 35 लाख रुपए की वसूली भी की। इस दौरान विभाग की ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए कुल 92 लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी कराया। महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई एके सिंह ने बताया कि यह चेकिंग अभियान लगातार चलेगा। इसमें 10 हजार रुपए से अधिक के बकाएदारों की लिस्ट तैयार है। उनके यहां टीम जा रही है और समय दे रही है, उसके बाद कनेक्शन काटा जा रहा है।