गोरखपुर (ब्यूरो).बता दें, गोरखपुर में जितने भी मंदिर और गुरुद्वारे है। उन सभी के कायाकल्प के लिए शासन से बजट आया था। चार साल तक इन मंदिर गुरुद्वारों में निर्माण कार्य हुए। लगभग सभी मंदिर व गुरुद्वारा में काम पूरा कर लिए गए हैैं, लेकिन कुछ शहीद स्मारकों पर काम अभी जारी है। जो इस महीने तक पूरा कर लिए जाएंगे। ऐसे में सभी जगहों पर टूरिस्ट का फ्लो बढऩा तय माना जा रहा है। वहीं, अफसरों की मानें तो पिछले चार साल में योगी सरकार में गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज जिले में 200 करोड़ से अधिक का काम पर्यटन क्षेत्रों में हो चुका है। गोरखपुर में अलग-अलग जगह पर पर्यटन विभाग की ओर से 150 करोड़ की डेवलपमेंट वर्क कराए जा रहे हैं, जिन्हें पूरा करा लिया गया है। टूरिज्म डिपार्टमेंट का मानना है कि पर्यटन के और अच्छे दिन आने वाले हैं। इससे जहां पर्यटकों को अधिक से अधिक डेस्टिनेशन घूमने के लिए मिलेंगे। वहीं, स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या मे काम भी मिलेगा।

पर्यटन को इस तरह लगे पंख

- गोरखनाथ में लाइट एंड साउंड शो (रोजगार, पूंजी निवेश आदि के लिए) - 6.29 करोड़

- भीमकुंड गोरखनाथ - 70.15 लाख

- शहीदी स्मारक स्थल राम प्रसाद बिस्मिल 1 करोड़ 87 लाख शहीद स्मारक चौरीचौरा

- शहीद स्मारक दुहरियाकला - 73 लाख

- वैशही देवी स्थल - 1.52 करोड़

- सुरमा समय माता मंदिर 95.12 लाख

- बरगदही शिवस्थल - 66 लाख

- सूरजकुंड धाम - 1.90 करोड़

- भुनेश्वरनाथ भगुआपर - 5.25 करोड़

- मुक्तेश्वर नाथ - 2.23 करोड़

- काली बाड़ी - 24 लाख

- जटाशंकर गुरुद्वारा - 94 लाख

- मोहद्दीपुर गुरुद्वारा - 1.76 करोड़

- बांसगांव दुर्गा मंदिर - 1.76 करोड़

- निमेश्वर महादेव - 2.13 करोड़

गोरखपुर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए गोरखनाथ मंदिर, गीता प्रेस और नौकायान अभी तक था, लेकिन अब मंदिर व गुरुद्वारा के साथ-साथ शहीद स्मारक को भी टूरिस्ट प्लेस के रूप में डेवलप किया गया है। इससे टूरिस्ट का फ्लो बढ़ेगा।

रविंद्र मिश्रा, रीजनल टूरिज्म ऑफिसर, टूरिस्ट डिपार्टमेंट