- संक्रमितों में गगहा सीएचसी का एक आयुष डॉक्टर भी शामिल

- 240 हुई कुल केस की तादाद, 74 एक्टिव मरीजों का चल रहा है इलाज

- रविवार को दो लोगों ने दी कोरोना को मात, किए गए डिस्चार्ज

GORAKHPUR: गोरखपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। रविवार को कोरोना का जबरदस्त आउटब्रेक देखने को मिला। जिले में कुल 18 नए केस सामने आए हैं। इसमें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मेट्रन समेत 3 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन 18 नए केस के साथ गोरखपुर में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 240 पहुंच चुका है। सभी संक्रमितों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज और रेलवे हॉस्पिटल के आईसोलेशन वार्ड में एडमिट कराया गया है।

दो मरीजों ने दी कोरोना को मात

गोरखपुर में मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला भी जारी है। जहां शनिवार को 20 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे थे, वहीं रविवार को भी दो लोगों ने कोरोना को मात दी है। इस तरह अब स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी 152 पहुंच गया है। 76 संक्रमितों का अभी इलाज चल रहा है और 10 की मौत हुई है। गगहा में तीन पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, इसमें एक मरीज कुनेलपुर, दूसरा नर्रे बुजुर्ग और तीसरा सीएचसी गगहा पर कार्यरत आयुष चिकित्सक है।

स्टैटिस्टिक -

कुल केस - 240

स्वस्थ हुए - 152

एक्टिव केस - 76

मौत - 10

यहां से मिले संक्रमित -

बीआरडी मेडिकल कॉलेज - 3

गगहा - 3

सरदारनगर - 2

दिव्यनगर - 1

सिवान बिहार स्टेड एट खजांची - 1

पिपराइच - 1

नंदानगर - 1

राधा वाटिका - 1

हरपुर - 1

सूरजकुंड - 1

चक्सा हुसैन - 1

गीता वाटिका - 1

कैंपियरगंज - 1

गोरखपुर में रविवार को 18 नए केस मिले हैं। 2 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मेडिकल कॉलेज से 3 नए केस मिले हैं। कुल संक्रमित की संख्या 240 हो गई है।

- डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ