GORAKHPURÑ

गोरखपुराइट्स के लिए राहत भरी खबर है। एक तरफ जहां मार्केट खुल गया है। वहीं अब कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों के तादाद भी बढ़ने लगी हैं। गोरखपुर में जहां सोमवार को 212 नए केस आए। वहीं कोरोना के एक मरीज ने दम तोड़ दिया है। गोरखपुर में स्वस्थ होने वाले की संख्या 3041 हो चुकी है। जबकि, कुल 5659 केस हैं। एडिशनल सीएमओ ने बताया कि अब तक गोरखपुर जिले में कोरोना से 87 लोगों की मौत हो चुकी है।

पांच में दो ही वैन से हुई जांच

सोमवार को पांच मोबाइल वैन में महज दो ही मोबाइल वैन से कोरोना सैंपल की जांच हुई। उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुनीता पटेल बताती हैं कि डॉ। विनय की देखरेख में जिला न्यायालय में 60 रजिस्ट्रेशन हुआ था। इसमें 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन सभी का एंटीजन और आरटीपीसीआर दोनों ही जांच हुई थी। इसी प्रकार राप्तीनगर चारगांवा स्थित बिट्टु मैरेज हाल में मोबाइल वैन कोरोना सैंपल के जांच के लिए पहुंची। जहां पर डॉ। आरके अग्रवाल के साथ एलटी अंकित पांडेय, शबाना खातून, स्टाफ नर्स, फर्मासिस्ट रविशंकर एवं ड्राइवर उपि1स्थत रहें।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 2531

स्वस्थ हुए - 3041

मौत - 87

कुल केसेज - 5659

नोट - इसमें होम आइसोलेट वाले मरीज भी शामिल हैं।

शहरी क्षेत्र में - 109 केस

शाहपुर क्षेत्र में - 21

गोरखनाथ क्षत्र में - 21

राजघाट क्षेत्र में - 08

तिवारीपुर में -04

कैंट एरिया में -24

कोतवाली क्षेत्र में -10

रामगढ़ताल में - 09

चिलुआताल में -06

गुलहरिया में -06

ग्रामीण में - 86

भटहट में - 04

बांसगांव में -01

गगहा में -04

चारगांवा - 14

गोला में -05

जंगल कौडि़या में -04

पिपरौली में -02

सहजनवां में -04

सरदारनगर में - 27

अन्य - 17

वजज्न

गोरखपुर में 212 नए कोरोना के केसेज आए हैं। इनमें से 3041 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 87 की मौत हो चुकी है। कुल गोरखपुर में 5659 केस हो चुके हैं।

डॉ। एनके पांडेय, एसीएमओ