गोरखपुर (ब्यूरो).स्कूल दसवीं और बारहवीं का एलओसी और क्लास 9 वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट ष्ड्ढह्यद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। स्कूलों को अपने यूजर आईडी (अफिलिएशन नंबर), पासवर्ड और सुरक्षा पिन के साथ लॉग इन करना होगा और बोर्ड द्वारा निर्देशानुसार प्रक्रिया का पालन करना होगा। एलओसी के माध्यम से पात्र उम्मीदवारों के डेटा जमा करने की प्रक्रिया 16 जून को शुरू की गई थी।

बोर्ड ने दी वार्निंग

सीबीएसई ने स्कूलों को वार्निंग भी दी है कि पंजीकरण और एलओसी अपलोड करने की लास्ट डेट अब आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। संस्थान के प्रमुख की जिम्मेदारी होगी कि समय सीमा को बिना किसी असफलता के पूरा किया जाए। किसी भी अकाउंट में अंतिम तारीख के विस्तार के लिए कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सभी बच्चों और खास तौर से स्कूलों के प्रिंसिपल टीचर्स को ये ध्यान देना चाहिए कि लास्ट डेट से पहले ही ये सारे काम निपटा लें। आखिरी डेट पर जल्दबाजी में काम खराब हो जाता है। इससे किसी भी बच्चे का भविष्य साल बर्बाद हो सकता है।

हेमंत मिश्रा, डायरेक्टर, एबीसी पब्लिक स्कूल

हाईस्कूल और इंटर के उम्मीद्वारों की लिस्ट भेज दी गई है। नौवीं और ग्यारहवीं क्लास के बच्चों को पंजीकरण प्रॉसेस चल रहा है। बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देेश का समय रहते पालन किया जा रहा है। लास्ट डेट का इंतजार नहीं पहले ही सारे काम निपटाए जा रहे हैं।

राजीव गुप्ता, डायरेक्टर, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज