गोरखपुर (ब्यूरो)। दरअसल, पावर कारपोरेशन के एमडी ने पूर्वांचल निगम के एमडी को पत्र भेजकर कहा है कि अप्रैल 2020 में प्रस्तावित पूर्वांचल निगम के विभिन्न वितरण खंडों व मंडलों में 142 नए उपखंडों को बोर्ड सदस्यों ने 27 मई की बैठक में स्वीकृति दे दी है। ऐसे में सभी जोन में प्रस्तावित नए उपखंडों को क्रियाशील करने की तैयारी शुरू कर दें। पूर्वांचल वितरण निगम के निदेशक कार्मिक व प्रशासन ई। एसके बघेल ने बताया कि गोरखपुर जोन के छह वितरण मंडलों में 39 नए उपखंड स्वीकृत हुए हैं। ये सभी उपखंड पहली जुलाई से काम करने लगेंगे। इससे कंज्यूमर्स को काफी सुविधा मिलेगी। उपखंड छोटा होने से कंज्यूमर्स को बेहतर सुविधा के साथ अन्य प्रकार की परेशानी नहीं होगी। पहले से संचालित उपखंडों के कनेक्शन में से ही कटौती करके नए उपखंड बनाया गया है।

जोन के इन वितरण मण्डलों में बनेगे नए उपखंड

वितरण मंडल नए उपखंड

ग्रामीण वितरण मंडल प्रथम-- भटहट, राजधानी, सिंहोरवा

ग्रामीण वितरण मंडल द्वितीय-- गीडा, घघसरा, नौसढ़, कौड़ीराम, मझगांवा, चैनपुर, हरिहरपुर, धुरियापार

महराजगंज मंडल--- महराजगंज चौक, घुघली, मिठौरा, पनियरा

देवरिया मंडल--- बरियापुर, पथरदेवा, बघौचघाट, देवरिया, देसही देवरिया, बैतालपुर, मदनपुर, पकड़ी, कुंडौली, लार

गजहड़वा, भाटपार रानी

कुशीनगर मंडल-- फाजिलनगर, सुकरौली, रामकोला, मंशाछापर, नौरंगिया, कुबेर स्थान, दुदही

नगरीय मंडल-- लालडिग्गी, सूरजकुंड, बक्शीपुर

पावर कारपोरेशन ने जोन के छह वितरण मंडलों में 39 नए उपखंड की स्वीकृति दी है। ये उपखंड पहली जुलाई से क्रियाशील किए जाने का दिशा-निर्देश मिला है। हमने सभी वितरण मंडलों को नए उपखंडों के भवन व अन्य संसाधन का इंतजाम करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। हरसंभव प्रयास करके पहली जुलाई से सभी नवसृजित उपखंडों में काम-काज शुरू कराया जाएगा।

ई। एके सिंह, चीफ इंजीनियर