48 लाख रुपए की ज्वेलरी लूटी गई

01 किलो 400 ग्राम सोना था

08 बजकर 44 मिनट पर हुई घटना

-अमृतसर के कारोबारी के साथ पांडेयहाता पुलिस चौकी रोड पर हुई घटना

-स्कूटर सवार दो बदमाशों ने पिस्टल सटाकर की वारदात

GORAKHPUR: खलीलाबाद से बिजनेस करके पैदल गेस्टहाउस लौट रहे कारोबारी को पिस्टल सटाकर बदमाशों ने करीब 48 लाख रुपए की ज्वेलरी लूट ली। घटना मंगलवार की रात करीब पौने नौ बजे हुई। मामले की जानकारी पाकर एडीजी अखिल कुमार, आईजी राजेश मोदक और डीआईजी जोगेंद्र कुमार पहुंचे। वारदात को अंजाम देने वाले स्कूटर सवार दो बदमाशों की तलाश में कैंट और कोतवाली सर्किल के सीओ, इंस्पेक्टर कैंट और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया है। संतकबीर नगर जिले की पुलिस टीम भी मामले की छानबीन में जुटी है। डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने कहा कि वारदात में शामिल बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही उनको अरेस्ट कर लिया जाएगा।

रात करीब पौने नौ बजे हुई वारदात

पंजाब, अम्तसर के बिरडी निवासी शैलेंद्र सिंह 10 साल से गोरखपुर सहित आसपास के जिलों में ज्वेलरी का कारोबार करते हैं। अमतसर से ज्वेलरी लेकर वह शनिवार को गोरखपुर आए। बंधु सिंह पार्क के पास गेस्ट हाउस में उन्होंने कमरा लिया था। मंगलवार की सुबह 10 बजे वह खलीलाबाद में कारोबार करने गए। रात करीब पौने आठ बजे वह बस पकड़कर टीपी नगर पहुंचे। वहां से टेंपो सवार होकर पांडेयहाता पुलिस बूथ के पास टेंपो से उतरकर पैदल ही पांडेयहाता रोड पर गेस्ट हाउस की तरफ जाने लगे। खरादी टोला में युनाइटेड ट्रेडिंग कंपनी के सामने पहुंचे। तभी स्कूटर सवार दो बदमाशों ने रोक लिया। पीछे बैठे बदमाश ने तमंचा सटाकर झोला छीन लिया। झोला छीनकर दोनों कसाई टोला होते हुए तुर्कमानपुर की तरफ भाग निकले।

गेस्ट हाउस जाकर दी सूचना

घटना से चंद कदम गली के मोड़ पर बैठे कुछ युवकों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की। लेकिन असलहा देखकर वह पीछे हट गए। घबराए शैलेंद्र कुमार गेस्ट हाउस पहुंचे। वहां जाकर परिचित व्यापारियों को वारदात की सूचना दी। घंटाघर में ज्वेलरी कारोबारी और सर्राफा मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी देखने पर लूट की वारदात सामने आई। इस दौरान करीब 45 मिनट गुजर गए। कारोबारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामला सामने आते ही पुलिस अधिकारी पहुंचे।

सन्नाटा देखकर बनाया शिकार

-मंगलवार को घंटाघर, पांडेयहाता की तरफ मार्केट बंद रहता है।

-ज्वेलरी कारोबारी को अकेला और सुनसान जगह पाकर बदमाशों ने वारदात की।

-लोगों का कहना है कि बाजार खुली होने पर ऐसी घटना नहीं होती। लोगों ने कहा कि पहली बार इस रोड बदमाश चढ़े हैं।

-शैलेंद्र करीब 10 साल से गोरखपुर आते जाते हैं। दो माह पहले भी वह गोरखपुर आए थे।

-शनिवार को दोबारा कारोबार के सिलसिले में आए। मंगलवार को वह खलीलाबाद गए।

-बैग में नाक की कील सहित अन्य ज्वेलरी थी।

-पुलिस अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि ज्वेलर की रेकी खलीलाबाद से हुई है। बदमाशों को पता था कि वह अकेले लौट रहे हैं।

04 अप्रैल 2019

गोलघर में महराजगंज के सराफ से पांच हजार रुपए और कपड़े लूटे।

20 जनवरी 2021

गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ के पास सराफा कारोबारी के भाई व कर्मचारी से 30 लाख रुपए की लूट।

10 फरवरी

बदमाशों ने मेडिकल स्टोर्स संचालक जय प्रकाश यादव से सात लाख की लूट।

15 फरवरी

खोराबार में एक ज्वेलर के यहां करीब 38 लाख की लूट को अंजाम दिया गया।

घटना की सूचना पर जांच पड़ताल की जा रही है। बदमाशों की धर पकड़ के लिए चार टीम बनाई गई हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश जारी है। जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा।

-जोगेंद्र कुमार, डीआईजी-एसएसपी