गोरखपुर (ब्यूरो). सलाम ने एसएसपी के सामने कबूल किया कि उससे गलती हो गई। वह अब दोबारा कोई वारदात नहीं करेगा। 26 दिन में हुए 6 एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें 10 बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

सुबह रहता सन्नाटा, मार्निंग वॉक पर लूटपाट आसान

सलाम और उसके साथी शहजादे ने मंगलवार सुबह पांच बजे कैंट के अलहदादपुर में बर्तन कारोबारी संजय की पत्नी अरुणिमा के गले से चेन लूटी थी। वह घर से टहलने के लिए पैदल ही मुंशी प्रेमचंद पार्क जा रही थीं। इसके एक घंटे के भीतर बदमाशों ने कोतवाली के नखास चौक के पास परीक्षा देने जा रही छात्रा विशाखा मोदनवाल का मोबाइल छीना था। एक युवक ने पुलिस को सूचना देकर बदमाशों का पीछा किया तो वह लुटेरे असलहा लहराते हुए फरार हो गए। लूट के दौरान सलाम ही बाइक चलाता था। शहजादे और उसके साथी वर्ष 2018 में भी जेल जा चुके हैं।

अप्रैल-मई में बदमाशों पर बढ़ा शिकंजा

12 मई 2022: कैंट एरिया के व्हीपार्क के पास शातिर लुटेरा शहजादे पकड़ा गया। उसके पैर में गोली लगी।

02 मई 2022: बेलघाट एरिया में 25 हजार के इनामी बदमाश आजमगढ़ के गंभीरपुर, रानीगंज रजौड़ा निवासी 35 वर्षीय तौफिक अहमद उर्फ गुड्डू के पैर में गोली लगी।

29 अप्रैल 2022: कैंट एरिया में छावनी रेलवे स्टेशन के पास चार लुटेरों से मुठभेड़ में बिहार, कटिहार के कोड़ा थाने के जुराबगंज निवासी लुटेरे हैरान कुमार, शिवा, विरेंद्र और करन उर्फ संजय के पैर में गोली लगी।

26 अप्रैल 2022: खोराबार ट्रिपल मर्डर के आरोपित ने पिस्टल लेकर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने संतकबीर नगर निवासी आलोक पासवान का हाफ एनकाउंटर किया।

25 अप्रैल 2022: रामगढ़ताल एरिया में हुई मुठभेड़ में 32 लाख के लूट के आरोपित चिलुआताल के मोहरीपुर निवासी मनोज और बेलघाट के सिंधवान निवासी अजीत उर्फ सोनू बाबा के पैर में गोली लगी थी।

17 अप्रैल 2022: चौरीचौरा एरिया सोनबरसा बाजार में पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली से जौनपुर का पशु तस्कर इमरान घायल हुआ।

शहर में लूटपाट, चोरी सहित अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। अन्य कई बदमाश चिन्हित किए गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।

डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी गोरखपुर