- सभी नए कोरोना के मरीजों को रेलवे व आइसोलेशन वार्ड में किया गया एडमिट

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

गोरखपुर में कोरोना के 69 नए मामले आने के बाद एक बार फिर हड़कंप मच गया। गोरखपुर में 907 केस हो चुके हैं। सभी सरकारी दफ्तर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, अब तक 464 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि, 424 मरीजों का इलाज चल रहा है। पुलिस विभाग, कलेक्ट्रेट, तहसील, एसएसपी ऑफिस, नर्सिग होम, पंचायती राज विभाग, रेलवे, बीआरडी व रेलवे हास्पिटल में कोरोना ने अपने जड़े फैला ली हैं। कमिश्नर जयंत नार्लिकर के निर्देश पर सूचना विभाग व मीडिया हाउसेज के कर्मचारियों के भी कोरोना जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसकी सूची बनाई जा रही है। जिला सूचना विभाग व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट-एसडीएम सदर गौरव सिंह सोंगरवाल की तरफ से मीडिया वालों के लिए कैंप लगाकर कोरोना सैंपल की जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -424

स्वस्थ हुए - 464

मौत - 19

कुल केस -907

इन जगहों से आए केसेज

पुलिस लाइन में -03

तहसील सदर में - 01

कमिश्नर ऑफिस में - 01

मूक बधिर विद्यालय हुमांयूपुर में - 04

तारामंडल में -02

प्रीतमपुरा -01

हुमांयुपूर में -01

एसडीएम ऑफिस में -01

पंचायती राज कार्यालय में -01

कूड़ाघाट में -01

नियाजपुर में 01

नरउल में -01

सदर में -01

अलीनगर में -02

एसओ कैंट ऑफिस में -01

जीओआरईडी - 01

चरगांवा में -01

सहजनवां में -14

एयरफोर्स हॉस्पिटल खोराबार में -01

भटहट -03

पाली -06

कैंपियरगंज में -01

पिपरौली में -12

बेलघाट में -01

गगहा में -5

अन्य -2

कुल -69

वर्जन

कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं। 69 केसेज आए हैं, लेकिन 464 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। गोरखपुर जिले में 907 केस हो चुके हैं। वहीं अब तक 19 की मौत हो चुकी है।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ