गोरखपुर (ब्यूरो)।पार्षद पदों पर जमकर नामांकन हुआ। विभिन्न वार्डों में 271 पर्चे दाखिल किए गए। अब तक पार्षद पद के लिए 381 नामांकन हो चुका है। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है। भाजपा ने अपनी सूची जारी कर दी है और बसपा की ओर से भी लगभग सभी प्रत्याशियों को सूचना दी जा चुकी है। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भीड़ बढऩे की संभावना है।

रविवार को खुला नामांकन कार्यालय

सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने तीन सेट में पर्चा दाखिल किया। बसपा प्रत्याशी नवल किशोर नथानी ने एक सेट में पर्चा दाखिल किया। आम आदमी पार्टी के रमेश ने दो, जन अधिकार पार्टी के अशोक ने एक, इनके अतिरिक्त निर्दल प्रत्याशी के तौर पर शत्रुघ्न, वीना व सत्यव्रत जायसवाल ने भी महापौर पद के लिए पर्चा भरा। नामांकन कार्यालय रविवार को छुट्टïी के दिन भी खुले रहे। दोपहर बाद तक लोग राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की सूची आने का इंतजार करते रहे। सूची आते ही अंतिम समय में भाजपा के कई प्रत्याशियों ने गोरखपुर विश्वविद्यालय पहुंचकर पर्चा दाखिल किया। नगर निगम महापौर पद के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के कोर्ट में नामांकन किया जा रहा है। नगर निगम के पार्षद पदों के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं इंजीनियरिंग भवन में बनाए गए अस्थाई 13 कक्षों में नामांकन चल रहा है। नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए संबंधित तहसीलों में नामांकन किया जा रहा है।

बड़ी संख्या में हुए नामांकन दाखिल

रविवार को जिले की 11 नगर पंचायतों के लिए संबंधित तहसीलों में अध्यक्ष व सदस्य पद पर बड़ी संख्या में नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अध्यक्ष पद के लिए 72 जबकि सदस्य पद के लिए 333 पर्चे दाखिल हुए। नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद पर अब तक 118 जबकि सदस्य पद पर 802 नामांकन हो चुका है।

रविवार को नपं के लिए दाखिल पर्चे

नपं------- संख्या ----- सदस्य

पिपराइच --- 7 -------- 34

गोला ----- 2 -------- 37

बड़हलगंज -- 9 -------- 33

उरुवा बाजार -- 9 ------ 18

बांसगांव -- 00 ------ 12

मुंडेरा बाजार -- 10 ------ 43

सहजनवां -- 6 ------ 32

घघसरा बाजार - 7 ----- 31

पीपीगंज --- 12 ------ 42

चौमुखा ---- 5 ------ 27

कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल --- 5 -- 24