गोरखपुर (ब्यूरो)।हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जिले के निचलौल के रहने वाले अब्दुल, आशीष, आयुष, अरबाज, गोलू चौहान और शिवांग मिश्रा कार में सवार होकर नए साल पर पिकनिक मनाने वाराणसी जा रहे थे। अभी उनकी कार गोरखपुर के बेलीपार एरिया के महोब गांव के पास पहुंची थी कि तभी सामने से आ रही अज्ञात वाहन से आमने सामने से टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार छह युवक घायल हो गए।

18 से 25 साल के युवक

रात में ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज एडमिट कराया, इलाज के दौरान अब्दुल, आशीष और आयुष की मौत हो गई। जबकि अरबाज, गोलू चौहान और शिवांश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हैं उनका इलाज चल रहा है। सभी युवकों की उम्र 18 से 25 साल के बीच है। पुलिस ने सभी के परिवार वालों को सूचना दे दी है। उधर हादसे के बाद टक्कर मारने वाला ड्राइवर गाड़ी समेत फरार हो गया। इतना ही नहीं रास्ते में कुछ अन्य गाड़ी को भी टक्कर मारते हुए वह भाग निकला। पुलिस चालक समेत गाड़ी की तलाश में जुटी है।

जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। युवकों का इलाज कराया जा रहा है। अब तक तीन की मौत हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- इकरार अहमद, इंस्पेक्टर, बेलीपार